बैठक में 43 सरकारी कार्यालयों, उपक्रमों व निगम रहे मौजूद, पीपी श्रीवास्तव ने की अध्यक्षता, अजय कुमार चौधरी रहे मुख्य अतिथि
मेरठ। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय), मेरठ की छमाही बैठक का आयोजन गुरुवार को अध्यक्षीय कार्यालय, मुख्य महाप्रबंधक दूरसंचार, बीएसएनएल, शास्त्री नगर दूरभाष केंद्र में सम्पन्न हुई। बैठक में मेरठ नगर के 43 सरकारी कार्यालयों, उपक्रमों, निगमों एवं संगठनों के कार्यालय प्रमुखों तथा राजभाषा अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। बैठक की अध्यक्षता पीपी श्रीवास्तव, वरिष्ठ महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) ने की जबकि मुख्य अतिथि राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय के सहायक निदेशक अजय कुमार चौधरी रहे। उक्त जानकारी नराकास सचिव मुकेश कुमार ने दी। अध्यक्षीय संबोधन में पीपी श्रीवास्तव ने कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा ही नहीं बल्कि प्रशासनिक कार्यकुशलता और जनसंपर्क की सशक्त भाषा है। सभी कार्यालयों को राजभाषा के प्रयोग को प्राथमिकता में रखना चाहिए।
यह बोले मुख्य अतिथि अजय कुमार
मुख्य अतिथि अजय कुमार चौधरी ने अपने विस्तृत उद्बोधन में कहा कि राजभाषा हिंदी केवल कार्यालयीन कार्य की भाषा नहीं है बल्कि यह हमारे देश की एकता, संस्कृति और संवाद का माध्यम भी है। सभी सदस्य कार्यालयों को चाहिए कि वे राजभाषा नीति के अनुरूप कार्य करते हुए अपने-अपने कार्यालयों में हिंदी का अधिकतम प्रयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि त्रैमासिक एवं छमाही प्रगति रिपोर्ट समय से प्रेषित करें ताकि राजभाषा कार्यों की गुणवत्ता का आकलन और सुधार समय पर हो सके। नराकास की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी से न केवल कार्यालयों की कार्यकुशलता बढ़ेगी बल्कि राजभाषा हिंदी के प्रसार और विकास को नई दिशा व गति प्राप्त होगी। बैठक में मंचासीन केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर आयुक्त ज्ञान सरवर ने कार्यालयों में राजभाषा हिंदी के बढ़ावा देने पर जोर दिया। बैठक में प्रमुख रूप से प्रकृति श्रीवास्तव, राजेश कुमार, आरसी पांडेय, अमित गौड़ तथा राकेश कुमार रावत ने सक्रिय सहभागिता की। बैठक का संचालन नराकास सचिव मुकेश कुमार ने कुशलतापूर्वक किया। इस पूरे आयोजन में आरसी पांडेय का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
 
  
  
  
  
  
 
 
  
  
 