हनुमान चालिसा से शक्ति जागरण

हनुमान चालिसा से शक्ति जागरण
Share

हनुमान चालिसा से शक्ति जागरण,  विश्व हिंदू परिषद के केन्द्रीय नेतृत्व के आवाहन पर आज पूरे भारत वर्ष मे मंदिरों एवं देव स्थानों पर बजरंग दल ने हिंदू समाज के साथ मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ कर आतंकवाद के पैरोकारों को जवाब दिया। विहिप के महानगर प्रचार प्रमुख मधुवन आर्य ने बताया कि  इसी क्रम में मेरठ महानगर में भी महानगर के सोलह प्रखंडों के 141 खंडों में बजरंग दल के हजारो कार्यकर्ताओं ने हिंदू समाज के साथ मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।जिस प्रकार हनुमान चालीसा में तुलसीदास जी ने कहा है कुमति निवार सुमति के संगी इस हनुमान चालीसा से हनुमत शक्ति का व्यापक जन जागरण कर, कांग्रेस सहित आतंकियो के पैरोकार अन्य संगठनों व देश विरोधी हिंदू द्रोही मानसिकता की सद्बुद्धि हेतु भगवान बजरंगबली का आह्वान हम कर रहे है। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री श्री मिलिंद परांडे ने इसकी घोषणा करते हुए आज कहा है कि कर्नाटक कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र और उसके बाद राजस्थान, छत्तीसगढ, हिमाचल प्रदेश, व महाराष्ट्र सहित अनेक राज्यों में कांग्रेसी व कुछ अन्य हिंदू द्रोही नेताओं द्वारा बजरंग दल को प्रतिबंधित करने व इस देशभक्त संगठन की तुलना पीएफआई जैसे देशद्रोही, आतंकी व हिंसक संगठन से करना बहुत ही अपमान जनक है। हिंदू समाज निश्चित रूप से इस तरह के अपमान का लोकतांत्रिक सबक सिखाएगा। उन्होंने कहा कि इन सारे नेताओं को क्या नहीं दिखता कि बजरंग दल देश भर में गौ रक्षा, कन्या रक्षा, रक्तदान, मठ मंदिर व धर्म रक्षा के साथ धर्मांतरण रोकने जैसे अनेक प्रकार के सेवा कार्यों में लगा हुआ।
विश्व हिंदू परिषद

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *