शाहबानो केस पर आधारित है कहानी, यामी गौतम की सशक्त भूमिका, देश का सबसे चर्चित केस था शाहबानो तीन तलाक मामला
नई दिल्ली/मुंबई। स्टार्र इमरान हाशमी व यामी गौतम की हक अब Netflix पर छाने को तैयार है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अब आप घर में फैमली के साथ बैठक इमरान और यामी गौतम की इस शानदार मूवी का मजा ले सकते हैं। इस मूवी में इमरान हाशमी और यामी गौतम धर की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आई है। दोनों ही कलाकारों ने अपनी भूमिका में जमकर मेहनत की है। इसको काफी सराहा जा रहा है।
Netflix पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध
पिछले साल सात नवंबर को रिलीज हुई यह मूवी में देश की राजनीति को हिला देने वाली शाहबानो केस की घटना पर आधारित है। आज भी शाहबानो के केस पर भाजपा के नेता राजनीति करते हुए कांग्रेस को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते। शाहबानो केस एक तलाशुदा मुस्लिम महिला के गुजारा भत्ते के अधिकार की लड़ाई है जो पूरे भारत की मुस्लिम तलाकशुदा महिलाओं की लड़ाई को प्रतिबिंबित करता है।
यामी बनी है शाजिया और वकील बने हैं इमरान
इस मूवी में यामी गौतम शाजिया बनी है जो शाहबानों की तर्ज पर अपने पति जो उसको तीन तलाक दे देता है और दूसरी शादी करने के बाद अपने तथा बच्चों के हक के लिए अदालत की शरण लेती है। यह फिल्म न केवल व्यक्तिगत संघर्ष दिखाती है, बल्कि धर्म, कानून, समाज और महिलाओं के अधिकारों के बीच टकराव पर गहरा सवाल उठाती है। निर्देशक सुपर्ण एस. वर्मा ने इस संवेदनशील विषय को बेहद संयमित और реалистиक तरीके से पेश किया है। इमरान हाशमी इसमें वकील अब्बास बने हैं। यामी गौतम की परफॉर्मेंस को उनकी अब तक की बेस्ट बताया गया, जबकि इमरान हाशमी ने भी एक गंभीर और लेयर्ड रोल में कमाल का अभिनय किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 20-25 करोड़ का कलेक्शन किया, हालांकि कमर्शियल ब्लॉकबस्टर नहीं बनी, लेकिन कंटेंट की वजह से दर्शकों का दिल जीत लिया। रिलीज से पहले कुछ विवाद भी हुए, जब शाह बानो की बेटी ने फिल्म पर आपत्ति जताई, लेकिन कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी।
इमरान ने की मूवी की पैरवी
इमरान हाशमी ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा था, “यह फिल्म किसी कम्यूनिटी को नीचा दिखाने के लिए नहीं है, बल्कि महिलाओं के अधिकारों और एक ऐतिहासिक केस की कहानी नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए है।” यामी गौतम ने भी इसे अपनी करियर की महत्वपूर्ण फिल्म बताया।