
मुंबई। मुंबइया फिल्म इंडस्ट्री में दिशा पटनी एक जाना पहचाना नाम बन चुका है। दिशा पटनी एक बहुत ही शानदार और मेहनती कलाकार हैं। इसके अलावा वो शानदार जिस्म की मल्लिका भी हैं। सोशल मीडिया के इंस्टग्राम प्लेट फार्म पर सबसे ज्यादा इंतजार दिश पटली की ओर से वायरल किए जाने वाले उनके फोटो और वीडियो का रहता है। उनकी फैंड फॉलोइंग किसी भी टॉप फिल्मी हीरोइन से कम नहीं है। भले वो इंडिया की हो या इंडिया से बाहर की हो। वैसे भी उनकी गितनी अब बर्ल्ड क्लास इंडियन हेरोइन के तौर पर की जाने लगी है। उनका ड्रेस सेंस तमाम विदेशी हेरोइन को मात देता है। इसका बड़ा सबूत उनका ड्रेस सेंस और इंस्टाग्राम पर उनकी फेन्स फोलोइंग को देखकर लगाय जा सकता है। फिल्मों के समीक्षकों का कहना है कि वो केवल खूबसूरत ही नहीं है, एक शानदार कलाकर भी उनमे छिपा हुआ है। वो गजब की मेहनती लड़की है, बस जिस भी दिन उन्हें एक कायदे की मूवी मिल गयी, फिर वो पलट कर देखने वाली नहीं। तमाम हीरोइनों को पछाड़ कर फिर दिशा पटनी सबसे अव्वल होंगी। बस इंतजार कीजिए कि कब उनकी गाड़ी पटरी पर आ रही है। भले ही कुछ देर हो जाए, लेकिन उनकी गाड़ी हर दशा में पटरी पर दौड़ने वाली है। उनकी फोटो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सबसे आगे निकलने काे कितनी सीरियसली मेहनत कर रही हें।








दिशा पटनी जितनी मेहनती हैं, उससे ज्यादा वह खूबसूरत भी हैं








