गांव का एक छोरा बना था स्टार, पेपर तै प्यार ने रातों रात किया हिट, मंसा पटियाला हाइवे पर हुआ हादसा
नई दिल्ली/चंड़ीगढ़। पंजाबी सिंगर हरमन सिंधु की सड़क हादसे में मौत हो गयी है। हादसे को लेकर तमाम बातें सामने आने लगी हैं पूछा जा रहा है कि यह वाकई एक हादसा है या फिर हत्या की साजिश। यह तो पुलिस की पड़ताल के बाद भी पता चल सकेगा, लेकिन सिधु की हादसे में मौत को पंजाबी म्युजिक इंडस्ट्रीज के लिए बड़ा खतरा मना जा रहा है। हादसा मंसा-पटियाला हाइवे पर हुआ। इस हादसे में उनकी कार पूरी तरह से डेमेज हो गयी। कार की दशा बता रही है कि हादसा कितना भयंकर था।
राजवीर जावांदा के बाद हरमन सिधु
पंजाबी इंडस्ट्री को इस साल दूसरा झटका – पहले राजवीर जावांदा की मौत, अब हरमन। क्या ये सिर्फ हादसा है, या सड़कों पर ‘अदृश्य दुश्मन’? अगर पंाजी म्युजिक इंडस्ट्रीज को खतरे की बात कहें तो सिधु पाजी के मर्डर के बाद सदमे दर सदमे मिल रहे हैं।
पंजाबी म्युजिक इंडस्ट्रीज मे कोहराम
हरमन सिधु की मौत से पंजाबी संगीत की दुनिया में आज काला दिवस! लोकप्रिय गायक हरमन सिद्धू (37) की रातोंरात सड़क हादसे में दर्दनाक मौत ने फैंस को सदमे में डाल दिया। मंसा-पटियाला हाईवे पर ट्रक से टक्कर मारते ही उनकी कार चूर-चूर हो गई। लेकिन सवाल उठ रहे हैं – रात के अंधेरे में ये टक्कर कैसे हुई? क्या स्पीडिंग थी वजह, या फिर कुछ और? हरमन का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें वो नई सॉन्ग की शूटिंग के बाद मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। “मेरा सफर अभी शुरू हुआ है,” – ये उनके आखिरी शब्द थे, जो अब लाखों फैंस के आंसुओं में घुल गए।
फाइनल शूट डेथ ट्रैप
शुक्रवार रात करीब 12 बजे हरमन ख्याला कलां गांव की ओर लौट रहे थे। मंसा में दो नई सॉन्ग्स की शूटिंग खत्म की थी – एक ‘लव स्टोरी’ थीम पर, दूसरी ‘गांव की यादें’। अचानक उनकी कार (पंजाब नंबर PB-XXX) सामने आते ट्रक से जोरदार टकराई। आंखों देखी हालत: कार का अगला हिस्सा मलबे का ढेर, हरमन स्पॉट पर ही शहीद। लोकल निवासी नजूर सिंह नूर ने बताया, “ट्रक की स्पीड 100 किमी से ज्यादा थी। रोड पर लाइटिंग नाम की चीज ही नहीं! हरमन चिल्ला भी न सके।” पुलिस ने FIR दर्ज की – सेक्शन 304A (लापरवाही से मौत)। ट्रक ड्राइवर फरार, लेकिन CCTV फुटेज से सर्च ऑन। पोस्टमॉर्टम मंसा सिविल हॉस्पिटल में – रिपोर्ट में ‘मल्टीपल फ्रैक्चर और इंटरनल ब्लीडिंग’। परिवार ने कहा, “पापा को 1.5 साल पहले खो चुके थे, अब हरमन… भगवान ने क्या लिया?” हरमन की पत्नी और दो बच्चे सदमे में हैं।
पेपर तै प्यार से बने स्टार
हरमन सिद्धू – ख्याला कलां का सादा सा लड़का, जो 2009 में ‘लड़िया’ एल्बम से डेब्यू किया। लेकिन 2010 का ‘पेपर तै प्यार’ (मिस पूजा के साथ) ने तो तहलका मचा दिया! सोशल मीडिया पर वायरल, जेन Z फैंस का फेवरेट। गाने में थी वो लव स्टोरी – “कागज जैसा प्यार, हवा में उड़ जाए” – जो हर दिल को छू गई।
हिट्स की लिस्ट लंबी
‘मेला’, ‘खेती’, ‘मोबाइल’, ‘पई गया प्यार’, ‘सारी रात परहदी’, ‘ठकेवान जत्टां दा’, ‘खुलियां खिड़कियां’, ‘कोई चक्कर नई’, ‘बेबे बापू’, ‘बब्बर शेर’। मिस पूजा के साथ ‘लव मैरिज’ ने तो चार्ट्स फाड़ दिए। हरमन खुद लिरिसिस्ट भी थे – गाने में गांव, परिवार, सोशल इश्यूज। इंस्टा पर 3.7K फॉलोअर्स, यूट्यूब ‘हरमन सिद्धू म्यूजिक’ पर 13K सब्सक्राइबर्स। आखिरी पोस्ट: शूटिंग की फोटो, कैप्शन – “2025 में धमाल मचाने वाले!”कभी विवादों से दूर, लेकिन इंडस्ट्री में अफवाहें: “हरमन का कमबैक सिंगल रिलीज होने वाला था, लेकिन लेबल वॉल से क्यों टकरा गया?” एक सोर्स ने कहा, “वो इंडिपेंडेंट ट्रैक पर काम कर रहे थे, मेजर लेबल्स को चैलेंज।” शादीशुदा थे, लेकिन पर्सनल लाइफ प्राइवेट रखी।