सुबह से ही पहुंचने शुरू हो गए नेता, देर शाम तक रही आवाजाही, आलाकमान का हरबीर पाल ने जताया आभार
मेरठ। जिलाध्यक्ष बनने पर भाजपाइयों ने हरबीर पाल को बधाई दी है। देर रात लखनऊ से जिला अध्यक्ष बनाए जाने की सूचना जारी होने के बाद गुरुवार को सुबह से ही बड़ी संख्या में भाजपाई हरबीर पाल के भावनपुर किला रोड स्थित आवास पर पहुंचने शुरू हो गए। जिला मीडिया प्रभारी कुलदीप तोमर ने बताया कि देर रात तक संगठन के लोगों की आवाजाही नही।
ये रहे शामिल
बधाई देने वालों में पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, कैंट बोर्ड की निवर्तमान उपाध्यक्ष बीना वाधवा, विधायक जितेन्द्र सतवाई, पूर्व विधायक सतबीर त्यागी, रणवीर राणा, महानगर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज व मुकेश जैन, अंकुर गोयल खंदक, नितिन बालाजी, अंकित गुप्ता मनु, अजय गुप्ता, कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील वाधवा व विपिन सोढ़ी, अंकुर राणा आदि भी शामिल रहे। हरबीर पाल ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि वह सभी को साथ लेकर संगठन का काम देखेंगे।
हरवीर पाल इससे पहले भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पश्चिम के क्षेत्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। लंबे समय से पार्टी में सक्रिय हैं और महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो संगठन ने उन पर जो विश्वास व्यक्त किया है, उस पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।