WhatsApp Channel Join Now
मेरठ। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे सिनेमा इकाई चित्रपट सेना ने महानगर अध्यक्ष अभिनेता मुकेश शर्मा ‘अमिताभ’ के नेतृत्व में जिला महासचिव आकाश कन्नौजिया के कसेरूखेडा स्थित निवास पर केक काटकर फिल्म स्टार धर्मेन्द्र की जन्म जयंती पर सभी को शुभकामनाएं दी। केक प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर द्वारा काटा गया,तत्त् पश्चात चित्रपट सेना के कलाकारों व गीतकारों द्वारा धर्मेन्द्र की फिल्मों के गीत गाकर व गीतों पर अभिनय करके धर्मेन्द्र के जन्मदिवस पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला उपप्रमुख पंकज गुप्ता, गायत्री, रूपराम, तिलक राम, पवन पार्चा, अमित कन्नौजिया, अशोक चतुर्वेदी, संजय माथुर, सूर्या गौतम, शकील, लोकेश गुप्ता, तस्लीम, एन पी गौतम,
WhatsApp Channel Join Now