
WPL 2026 के उद्घाटन मैच से पहले रंगारंग पेशकश, जैकलनी फर्नाडीज के ग्लैमर के तड़के में डूबे दर्शक, पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच
नई दिल्ली/मुंबई। महिला प्रीमियर लीग 2026 की शुरूआत यो यो हनी सिंह के मस्ती भरे अंदाज और जैकलीन फर्नाडीज के ग्लैमरस के तड़के के साथ हुई। हर तरफ जैकलीन के ग्लैमर और मस्ती का आलम छाया था। तमाम दर्शक इस शानदार जश्न के मौके पर थिरक रहे थे। चकाचौंध भरे स्टेडियम में यो यो हनी सिंह और जैकलीन फर्नाडीज का हल्ला मचा हुआ था। पूरा स्टेडियन उनकी ताल में थिरक रहा था। ऐसा लगता था मानों स्टेज पर आसमान से सितारे उतर आए हों। इस मौके पर WPL 2026 में शामिल हो रही सभी टीमें मौजूद थीं। इनके अलावा बीसीसीआई समेत आमंत्रित किए गए दूसरे खेल संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
WPL 2026 का चौथा एडिशन
रंगारंग मस्ती भरे तेज लाइटों के बीच हुए शुभारंभ के साथ ही महिला प्रीमियर लीग के चौथे एडिशन की शुरूआत भी नवी मुंबई में हो गई है। । सीजन की शुरुआत गत विजेता मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के साथ हो रहा है। यह मैच मुंबई के डॉ. डी. वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जा रहा है। बता दें कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सभी कप्तानों की मुलाकात हो गई है। कप्तानों का फोटोशूट भी हो गया है। WPL 2026 की शानदार शुरुआत करने के लिए बीसीसीआई ने इसी मौके के लिए यह ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी भी रखी, जिसका सभी ने जमकर लुफ्त उठाया। रंगारंग कार्यक्रम के बाद अब दर्शक पहले मुकाबले का मजा ले रहे हैं।