ये कैसे विश्व गुरू टॉप 200 से नाम बाहर

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

भारत का नाम दो सौ देशों में शामिल नहीं, दुनिया की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी ऑक्सपोर्ट, टाइम्स हायर एजुकेशन ने जारी की लिस्ट

नई दिल्ली। खुद को देख का बड़ा नेता कहने वाले भले ही विश्व गुरू होने का दम भरते हों, लेकिन भारत की एक भी यूनिवर्सिटी का नाम दुनिया की टॉप दो सौ यूनिवर्सिटी में शामिल नहीं है। इससे यह साफ हो जाता है कि दुनिया की नजरों में भारत के शिक्षण स्थानों खासतौर से यूनिवर्सिटियों का क्या स्टेटस और इमेज है। भारत के जिनते भी लोग दुनिया की टॉप कंपनी में अपनी सेवा दे रहे हैं वो उन यूनिवर्सिटी से पढ़कर निकले हैं जो पचास के दशक में स्थापित की जा चुकी थीं। साल 2014 के बाद यदि कोई बनायी गयी है, वैसे तो ध्यान नहीं आता, तो वो यूनिवर्सिटी दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी में शुमार नहीं की जाती। भारत में अच्छे कहे जाने वाले कॉलेज दुनिया की टॉप रैंकिंग से बाहर होते नजर आ रहे हैं. हाल ही में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग लिस्ट (World University Rankings 2026) जारी की गई है। इस साल भी टॉप 200 में भारत की एक भी यूनिवर्सिटी नहीं है। टाइम्स हायर एजुकेशन की तरफ से वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 (World University Rankings 2026) जारी की है।

World University Top Institute Name: टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट

2026 रैंक2025 रैंकसंस्थान का नामदेश / क्षेत्र
11यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्डयूनाइटेड किंगडम
22मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT)संयुक्त राज्य अमेरिका
=34प्रिंसटन यूनिवर्सिटीसंयुक्त राज्य अमेरिका
=35यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिजयूनाइटेड किंगडम
=53हार्वर्ड यूनिवर्सिटीसंयुक्त राज्य अमेरिका
=56स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटीसंयुक्त राज्य अमेरिका
77कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैलटेक)संयुक्त राज्य अमेरिका
89इम्पीरियल कॉलेज लंदनयूनाइटेड किंगडम
98यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कलेसंयुक्त राज्य अमेरिका
1010येल यूनिवर्सिटीसंयुक्त राज्य अमेरिका
WhatsApp Group Join Now

संख्या बढ़ी शिक्षा का स्तर नहीं सुधरा

टाइंस मैग्जीन ने जो लिस्ट जारी की है उसमें भारत का नाम केवल सबसे ज्यादा यूनिवर्सिटी वाले देश के तौर पर शामिल किया गया है लेकिन जहां तक शिक्षा के स्तर की बात है तो उसमें भारत की एक भी यूनिवर्सिटी शामिल नहीं की गई है। यानि की भारत में शिक्षा का स्तर बेहद खराब माना जा रहा है। बात यह है तो कड़वी लेकिन है सच क्योंकि बजाए स्कूल खोलने के यूपी में मर्ज के नाम पर स्कूल बंद कर दिए गए। वैष्णो देवी के मेडिकल कालेज की एमबीबीएस मान्यता छीन ली गयी। ऐसा कर के कैसा विश्व गुरू बनना चाहते हैं हम। विश्व गुरू तो नहीं बनेंगे लेकिन गुरू घंटाल जरूर बनते जा रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *