ChatGPT Atlas से सौ अरब डालर का झटका

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

ChatGPT Atlas ने हिलाई गूगल की जड़ें, लॉच होते ही दे डाला सौ अरब डालर का झटका, दुनिया भर में लिया गया हाथों हाथ

नई दिल्ली। मंगल का दिन गूगली के लिए अमंगलकारी साबत हुआ लांच होते ही OpenAI के ChatGPT Atlas ने गूगल को सौ अरब डालर का झटका दे डाला। सोशल साइटों पर काम करने वाले पूरी दुनिया में ChatGPT Atlas को हाथों हाथ ले रहे हैं। इसने तमाम ऐसी खुबियां हैं जिनका अरसे से इंतजार किया जा रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो यह जितना उम्मीद की जा रही थी उससे काफी आगे और बेहतर साबित हुआ है। इसमें अभी मोडिफिकेशन की भी गुंजाइश बतायी जा रही है।

खूबियों से है माला माल

ChatGPT Atlas एक एआई वेब ब्राउज़र है, जिसमें GPT-5 भी जुड़ा हुआ है और यही चीज इसकी सबसे बड़ी ताकत भी है। यह ब्राउज़र सिर्फ सर्च नहीं करता, बल्कि आपकी क्वेरी समझकर उसी हिसाब से रिजल्ट भी लाकर देता है। इसका होम इंटरफेस भी चैटजीपीटी जैसा ही दिखाई देता है। इसके बीच में टेक्स्ट बॉक्स और साइड में हाल में की गई चैट्स दिखाई देती है। हालांकि, इसकी सबसे खास बात है कि इसमें चैटजीपीटी में किसी चीज को पूछने वाला बॉक्स ही सर्च बार की तरह काम करता है। आप चाहे कोई सवाल पूछें या सीधे किसी वेबसाइट का लिंक डालें, Atlas उसे तुरंत खोल देता है, और वहीं से जानकारी खींचकर आपके सवालों के जवाब भी तैयार करता है।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *