साउथ अफ्रीका के खिलाफ 266 रन, भारत का जीत के साथ आगाज, टूर्नामेंट में भरपूर रोमांच का लुफ्त उठा रहे दर्शक
नई दिल्ली/ हरारे/विंडहुक। ICC अंडर-19 मेन्स क्रिकेट विश्व कप 2026 में अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका के सामने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। साउथ अफ्रीका को 266 रनों का लक्ष्य दिया गया है। हालांकि अफगानिस्तान की टीम ऑल आउट नहीं की जा सकी। उनके दो विकेट बाकि रहे। क्रिकेट की दुनिया में अफगानिस्तान का सफद बहुत छोटा है। कुछ ही दिन पहले ICC ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को मान्यता दी है। वहीं दूसरी ओर इस टूर्नामेंट में भारत का आगाज जीत के साथ हुआ है। हालांकि टीम ओपनर दो रनों के स्कोर पर आउट हो गए थे।
राेमांच से भरपूर है टूर्नामेंट
ICC अंडर-19 मेन्स क्रिकेट विश्व कप 2026 जिसकी मेजबानी जिम्बाबे और नामीबिया मिलकर कर रहे हैं, खेल के रोमांच से भरपूर है। 15 जनवरी को शुरू हुए इस टूर्नामेंट में पहले दिन से ही रोमांचक मैच देखने को मिले हैं। 16 टीमों के बीच ग्रुप स्टेज के मैच जारी हैं, और युवा क्रिकेटरों ने कमाल का प्रदर्शन किया है।
यह है स्टेटस
भारत U19 vs USA U19 (ग्रुप A, पहला मैच): भारत ने शानदार जीत दर्ज की। तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने टूर्नामेंट का पहला 5 विकेट हॉल लिया। ओपनर वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 2 रन पर आउट हुए, लेकिन आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली टीम ने DLS मेथड से 6 विकेट से जीत हासिल की। इंग्लैंड U19 vs पाकिस्तान U19 (ग्रुप C, चौथा मैच): इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 37 रनों से हराया। इंग्लैंड ने 206/9 बनाए, पाकिस्तान 169 पर ऑलआउट। यह पाकिस्तान के लिए झटका रहा। फगानिस्तान U19 vs साउथ अफ्रीका U19 चल रहा है, जहां अफगानिस्तान ने 266/8 बनाए और SA को चुनौती दे रहा है। ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश जैसे मजबूत टीमों के मैच आने वाले दिनों में होने हैं। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया मजबूत दिख रहा है। भारत के पास डीपेश (तेज गेंदबाज) और आयुष म्हात्रे जैसे स्टार हैं। टूर्नामेंट 6 फरवरी तक चलेगा, फाइनल हरारे में खेला जाना है। जिसके सभी टिकट पहले ही बिक चुके हैं।