मैंने होठों से लगाई तो हंमामा हो गया, तेरे बाप का क्या जाता है
मुंबई। 21 साल की अशनूर ने अपने होठों से बोतल लगाई और अपने रियल नानी को रैडवाईन पलाई तो हंगामा हो गया। कुछ इस शानदार लड़की को ट्रोल करने लगे, ट्रोल करने वालों से पूछते हैं कि तुम्हारे बाप का क्या जाता है। क्या तुम्हारी रेड बाइन अपनी नानी को पिलायी है। अशनूर अक्सर चर्चा में रहती है, लेकिन इस बार वह नानी को लेकर वह चर्चा में है। अशनूर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अशनूर इन दिनों मालदीप में अपनी फैमली के साथ के साथ वैकेशन मना रही है। इसी दौरान अशनूर का वह वीडियो वायरल हो गयी। दरअसल अशनूर अपनी पहली बार अपनी फैमली के साथ मस्ती के मूड से मालदीप पहुंची थी। वह कई शानदार शो में शानदार किरदार कर चूकी है और माना जा रहा है किसी फिल्म वह डेब्यू करने जा रही है, हालांकि यह प्लान बेहद सीक्रेट है, लेकिन जो अशनूर को ट्रोल कर रहे हैं, उन्हें अपने घर में झांकना चाहिए कि उनके घर में क्या चल रहा है, बजाए 21 साल की इस शानदार कलाकार को ट्रोल करने। साले घटिया लोग घटिया सोच। जाकि रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी.. यह रामायण की पंक्ति हैं…




