कोर्ट का सम्मान है , उजाड़ा है तो बसा भी दो, कोई भी उसका रोजगार नहीं छीना जाए, अफसरों में होनी चाहिए संवेदना
मेरठ। संयुक्त व्यापार समिति के महामंत्री विपुल सिंहल का कहना है कि किसी की रोटी रोजगार नहीं छीना जाना चाहिए। यदि किसी को हटाना या उजाड़ने की कार्रवाई की जा रही है तो उसको वैकल्पिक व्यवस्था भी दी जानी चाहिए। जिन्हें किसी भी वजह से उजाड़ा गया है उनको बसा ने का भी काम प्रशासन का है। नई सड़क पर जहां नगर निगम का कार्यालय बनाया जा रहा है। उसी कैंपस में जितने भी व्यापारी उजाड़े गए हैं उनको दुकानें बनाकर दी जानी चाहिए। इसका कोई पैसा भी नहीं लिया जाना चाहिए।
मानवीय आधार प्रथम
विपुल सिंहल का कहना है कि मानवता के आधार पर मेरठ प्रशासन से अपील हैं कि किसी भी परिवार की आजीविका न छीनी जाए। यह मुद्दा सिर्फ कानून का नहीं, लोगों की रोज़ी-रोटी और सम्मान का भी है। विधि के साथ-साथ संवेदनशीलता भी ज़रूरी है। दुकानदारों और उनके परिवारों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए आग्रह है कि विस्थापन से पहले उचित पुनर्वास दिया जाए। जीवन और जीविका की सुरक्षा करना सरकार की ज़िम्मेदारी है।
हम सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का सम्मान करते हैं, लेकिन लागू करते समय मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाए। छोटे दुकानदारों की पीढ़ियों की मेहनत को अचानक न उजाड़ा जाए। बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए किसी परिवार को सड़क पर न लाया जाए।