

दीपिका पादुकाेन ने तोड़ी आठ घंटे की शिफ्ट पर चुप्पी, बोलीं जब मेल तो फिमेल एक्ट्रेस क्यों नहीं
नई दिल्ली/मुंबई। स्प्रिटी, क्लिकि सरीखे मूवियों से बाहर कर दी गयी बॉलीवुड की हसीन अदाकारा दीपिका पादुकोण ने आखिरकार इसको लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने इंडस्ट्रीज में अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। सवाल करते हुए दीपिका ने जबाव दिया है कि जब मेल एक्टर आठ घंटे की शिफ्ट करते हैं तो फिमेल एक्ट्रेस पर इस तरह की पावंदी क्यों। क्या फिलेल एक्ट्रेस इंसान नहीं मशीन हैं। या फिर यह मान लिया जाए कि फिल्म इंडस्ट्रीज पर मेल का कब्जा है तो यहां काम करने के लिए फिमेल एक्ट्रेस को गुलामों की मानिंद रहना होगा। दीपिका ने फटकार के अंदाज में कहा कि वो किसी के पास काम मांगने के लिए नहीं जाती हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि दीपिका जैसे एक्ट्रेस को लेकर मूवी बनाने वालों को कंप्रोमाइज तो करना पड़ेगा ही और फिर कंप्रोमाइज जैसी कोई बात भी नहीं है। दीपिका यानि मूवी के सुपर डुपर हिट होने की गारंटी। फिर दीपिका ने पूरी इंडस्ट्रीज की फिमेल एक्ट्रेस का दर्द उकेरा है। उन्होंने कुछ भी लगत नहीं कहा है और ना ही आठ घंटे वो शर्त अनुचित है। यह तो नियम भी है कि आठ घंटे ही काम लिया जाए। दीपिका के जबाव के बाद आलाेचकों के मुंह बंद हो गए हैं।