पीएम मोदी ने किया बर्चुअल उद्घाटन, सीएम योगी और डिप्टी सीएम डा. पाठक रहे मौजूद, देश की 58 टीमों के हजार से ज्यादा खिलाड़ी
नई दिल्ली/वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 72वें राष्ट्रीय बॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में यूपी के योगी आदित्यनाथ सरकार के वीवीआईपी मौजूद थे। इसके चलते पूरे वाराणसी शहर सुरक्षा के बेहद सख्त बंदोबस्त किए गए थे। इस टूर्नामेंट में देश भर से बड़ी संख्या में टीमें पहुंची हैं। सभी राज्यों के अलावा कुछ एम्मेच्योर टीमों के भी पहुंचने की जानकारी मिली है हालांकि अधिकृत पुष्टि नहीं की जा सकी है। कार्यक्रम में सबसे बड़ी मौजूदगी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की रही। उनके अलावा जो दूसरे वीवीआईपी थे वो थे उपमुख्यमंत्री डा. ब्रजेश पाठक। इनके अलावा भी यूपी के योगी कैबिनेट के कई मंत्री व टॉप ऑफिसर भी मौजूद रहे। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। देश में इस प्रकार के आयोजन भारत को 2036 ओलंपिक की मेजबानी की तैयारी में मजबूती प्रदान कर रहे हैं।
टूर्नामेंट का वर्चुअल उद्घाटन
पीएम मोदी ने इस टूर्नामेंट का वर्चुअल उद्घाटन किया। उन्होंने वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये दोपहर करीब 12 बजे उद्घाटन किया। इस टूर्नामेंट में देश भर से 58 टीमों के 1,000 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह आयोजन 4 से 11 जनवरी तक चलेगा और खेलों के प्रति उत्साह बढ़ाने के साथ-साथ युवाओं को प्रोत्साहित करने का बड़ा संदेश दे रहा है। टूर्नामेंट वाराणसी के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हो रहा है, PM मोदी ने अपने संबोधन में खेलों को राष्ट्र निर्माण से जोड़ते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।