‘विवाह पूर्व संवाद ‘सेंटर का उद्घाटन

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

‘बेटियां फाउंडेशन एवं नेशनल कमीशन ऑफ वीमेन की पहल, निकुंज गर्ग मुख्य अतिथि, शहर की कई हस्तियां रही मौजूद

मेरठ। बेटियां फाउंडेशन एवं नेशनल कमिशन ऑ$फ वीमेन के सयुंक्त प्रयास से जिला मेरठ उत्तर प्रदेश में एसोसिएट प्लाजा पीवीएस मॉल शास्त्री नगर पर प्री-मैरिटल कम्युनिकेशन सेंटर का उद्घाटन शनिवार को बेटियां फाउंडेशन ऑफिस में ‘तेरे मेरे सपने विवाह पूर्व संवाद के माध्यम से परिवारों में सामंस्य बनाये रखने के लिए किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निकुंज गर्ग रहे। ऑफिस का उद्घाटन मुख्य अतिथि निकुंज ने किया।

महिला आयोग की पहल का एक हिस्सा

इस मौके पर केके भारद्वाज , डी के पाण्डेय, मिस पूजा पवार अतिथि रहे कार्यक्रम का संचालन काउंसलर मीनू बाना ने किया। यह सेंटर राष्ट्रीय महिला आयोग की दूरदर्शी पहल का हिस्सा है, ताकि जागरूकता और काउंसलिंग के ज़रिए शादी की नींव को मज़बूत किया जा सके। शादी की तैयारी कर रहे व्यक्तियों और जोड़ों के लिए एक सुरक्षित और प्रोफेशनल माहौल देगा। सेवाओं में इमोशनल कम्पैटिबिलिटी, असरदार कम्युनिकेशन, साझा जि़म्मेदारियां, जेंडर सेंसिटाइजेशन, कानूनी जागरूकता और विवाद समाधान पर सेशन शामिल होंगे। ये सेवाएं प्रशिक्षित काउंसलर, मनोवैज्ञानिक और कानूनी विशेषज्ञों द्वारा दी जाएंगी।

इसलिए पड़ी सेंटर की जरूरत

राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा चयनित काउंसलर अंजू पाण्डेय, मीनू बाना, नोडल अधिकारी कुसुम शर्मा का कहना है कि केंद्र की क्यों जरूरत हुई क्योंकि तेज़ी से बदलते सामाजिक माहौल में, कपल्स को अक्सर अनकही उम्मीदों, कम्युनिकेशन की कमी या अलग-अलग सोच की वजह से चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। यह सेंटर इन चुनौतियों को शुरू में ही हल करेगा जो शादी से पहले सम्मानजनक और ईमानदार बातचीत को बढ़ावा देगा। लोगों को इमोशनल इंटेलिजेंस और आपसी समझ के लिए टूल्स देगा, शादी में कानूनी अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूकता होगी, भविष्य के झगड़ों को रोकना, जिससे घरेलू हिंसा और शादी के रिश्तों में टूटने के मामले कम हों। राष्ट्रीय महिला आयोग और बेटियां फाउंडेशन सदस्यों अमिता अरोड़ा, उपाध्यक्ष डॉ क्षमा चौहान, सचिव शिवकुमारी गुप्ता, सुधा अरोड़ा, बबीता कटारिया, लक्ष्मी बिन्दल, नीरा गुप्ता, विनीता तिवारी आदि की यह पहल मज़बूत परिवार और शांतिपूर्ण समाज बनाने में योगदान देगा।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *