माइकल ने जीता टॉस, फिल्डिंग चुनी और शुरूआती तगड़े झटके दिए, कोहली और अय्यर को सस्ते में दिया निपटा
नई दिल्ली/राजकोट। न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकट टीम में मुश्किलों से जुझ रही है। न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने इस मैच में सटीक गेंदबाजी की और भारत के विराट कोहली को महज 23 और श्रेयस अय्यर को 8 रन पर पवेलियन भेज दिया। हालांकि यदि पहले मैच की बात की जाए तो वो मैच भारत ने चार विकेट से जीता था। उस मैच में पहले मैच में भारत ने 301 रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी, जहां कोहली और अय्यर ने अर्धशतक लगाए थे। लेकिन दूसरे मैच में सधी हुई गेंदबाजी से कंगारुओं ने भारतीय टीम का जबरदस्त दवाब में ला दिया है। इस वक्त भारत के चार विकेट महज 118 रनों पर गिर चुके हैं करीब चौबीस ओवर का खेल हो चुका है।
माइकल ब्रेसवेल ने जीत टॉस
कंगारु टीम के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने टॉस जीतकर फिल्डिंग चुनी। माइकल के इस फैसले का कंगारु टीम को फायदा भी हुआ। निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम को शुरूआती झटके दिए। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुभमन गिल (कप्तान) और रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए, जिसके बाद कोहली और अय्यर ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज क्रिस्टियन क्लार्क ने घातक गेंदबाजी की और 3 विकेट झटके, जिसमें कोहली का विकेट शामिल है। कोहली को क्लार्क ने 23 रन पर आउट किया, जबकि अय्यर भी सॉफ्ट डिसमिसल का शिकार हुए। इस वक्त रवींद्र जडेजा और केएल राहुल क्रीज पर हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने रन रेट को कंट्रोल में रखा है।
वाशिंगटन टीम से बाहर
चोटिल होने की वजह से भारतीय टीम के मैनेजमेंट ने वाशिंटन सुंदर को इस मैच में बाहर रखा है। उनकी जगह इस मैच में नितीश कुमाररेड्डी को शामिल किया गया है। इसके अलावा कोई दूसरा बदलाव नहीं किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि भारत को मुश्किल से निकलने के लिए क्रीच पर भी जमे रहना है और रन भी बनाने हैं, लेकिन दूसरे मैच में कंगारु सामने वाली टीम को किसी प्रकार की रियायत देने के मूड मे कतई नजर नहीं आ रहे हैं।