भारत श्रीलंका के बीच T20, सीरीज, तीन मैच भारतीय महिला टीम जीत चौकी है, शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की शानदार साझेदारी
नई दिल्ली/तिरूवंतपुरम। श्रीलंका के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम क्लीन स्वीप के इरादे से खेल रही है। भारतीय टीम इस सीरीज में पूरी तरह हावी है। बल्लेबाजी में स्मृति-शेफाली की जोड़ी और गेंदबाजी में दीप्ति, रेणुका जैसी खिलाड़ी कमाल कर रही हैं। 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय महिला टीम ने पहले तीन मैच जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है और अब लगातार चौथी जीत की तलाश में है। श्रीलंका को अपनी बल्लेबाजी में बड़ा सुधार करना होगा वरना सीरीज 5-0 से भारत की हो सकती है।
अब तक यह हुआ
पहला मैच जो 21 दिसंबर को विशाखापटनम में हुआ उसमें भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया।, दूसरा मैच 23 दिसंबर को हुआ जिसमें शैफाली वर्मा की आतिशी बेटिंग की बदौलत भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। तीसरा मेच 26 दिसंबर को तिरूवंतपुरम में हुआ। भारत यह मैच 8 विकेट से जीता। चौथा मैच चल रहा है।
तीसरे मैंच की अपडेट
तीसरे मैच में श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी ओस के कारण चेज़ करना आसान मानकर, लेकिन भारतीय ओपनर्स स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने तूफानी शुरुआत दी। दोनों ने 162 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। यह भारतीय महिला टी20 में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है! स्मृति मंधाना ने 80 रन 48 गेंद व 11 चौके 3 छक्के मारकर बनाए जबकि शेफाली वर्मा: 79 रन 46 गेंद, 12 चौके और 1 छक्का मारकर बनाए।
अंत में ऋचा घोष ने नाबाद 40 रन (16 गेंद) ठोके।
==========================
(21 दिसंबर, विशाखापट्टनम):
श्रीलंका महिला टीम के भारत दौरे की
सीरीज का संक्षिप्त रिकैप:
- पहला टी20
- दूसरा टी20 (23 दिसंबर, विशाखापट्टनम): शेफाली वर्मा की नाबाद 69 रनों की मदद से
- तीसरा टी20 (26 दिसंबर, तिरुवनंतपुरम): रेणुका सिंह (4/21) और दीप्ति शर्मा की शानदार गेंदबाजी से श्रीलंका 112/7 पर सिमट गई। शेफाली वर्मा की नाबाद 79 रनों से भारत ने 8 विकेट से मैच और सीरीज जीत ली।
चौथा टी20: ताजा अपडेट
- श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी (ओस के कारण चेज़ करना आसान मानकर)।
- भारतीय ओपनर्स स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने तूफानी शुरुआत दी। दोनों ने 162 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की – यह भारतीय महिला टी20 में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है!
- स्मृति मंधाना: 80 रन (48 गेंद, 11 चौके, 3 छक्के)
- शेफाली वर्मा: 79 रन (46 गेंद, 12 चौके, 1 छक्का)
- अंत में ऋचा घोष ने नाबाद 40 रन (16 गेंद) ठोके।
- भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 221 रन बनाए – यह महिला टी20 में भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है!
- श्रीलंका की चेज़ शुरू हो चुकी है। चमारी अटापट्टू और उनकी टीम बड़ा लक्ष्य追ने की कोशिश कर रही है, लेकिन भारतीय गेंदबाज दबाव बना रहे हैं।