कई सीटों पर कांग्रेस व आरजेडी आमने सामने, बिहार चुनाव में इंडिया में दरार, राहुल गांधी से हस्तक्षेप का है किया आग्रह
नई दिल्ली/पटना। तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की बिहार की संविधान बचाओं यात्रा से जो कुछ लीड मिली थी सीटों के बंटवारे को लेकर मची घमासान ने उस पर पानी फेर दिया है। हालांकि दोनों ही दलों के कुछ नेताओं ने राहुल गांधी से हस्तक्षेप का आग्रह किया है। वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन की रार को अब चुनाव में भाजपा ने हथियार बनाकर एक साथ दो माेर्चे खोल दिया है। पहला मोर्चा कांग्रेस के खिलाफ और दूसरा मोर्चा नितिश यादव के खिलाफ। इंडिया गंठबंधन में टूट पहले ही हो चुकी है लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर जो कुछ चल रहा है उससे सबसे ज्यादा खुशी भाजपाइयों के चेहरे पर नजर आती है। भाजपाई चाहते हैं कि चुनाव लड़ने के बजाए इंडिया गठबंधन आपस में लड़ ले, चुनाव भाजपा लड़ लेगी।
बनी बन पा रही बात
सीटों को लेकर दोनों दलों के बीच चल रही खींचतान फिलहाल खत्म होती नजर नहीं आ रही है। दोनों ही दलों के कई ऐसे नेता है जो चुनावी मैदान में तउरे हैं और अपनी पार्टी से कह दिया है कि यदि टिकट नहीं दिया तो बागी ही चुनाव में उतरेंगे। इसके चलते दोनेां के लिए कुनबा संभालना भारी पड़ रहा है। बिहार कांग्रेस के नेताओं और आरजेडी के नेताओं में बातचीत बंद हो गई है। एक दूसरे की कॉल तक रिसीव नहीं की जा रही है। देर रात बिहार कांग्रेस के बड़े नेता गठबंधन के स्थिति की समीक्षा करेंगे और उसके बाद आगे कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। चुनावी मैदान में कई सीटों पर कांग्रेस और आरजेडी एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. दोनों के प्रत्याशी आमने-सामने हैं।