इनर व्हील क्लब मेरठ ने की मदद, इनर व्हील क्लब मेरठ के द्वारा नारंगपुरा गांव में लड़कियों के लिए बनाए गए गुरुकुल में एक सामाजिक कार्य किया गया इस गुरुकुल में लगभग 120 कन्याएं रहते हैं जिसमें 3 साल की उम्र से लेकर 20 साल तक की लड़कियां शामिल हैं इन सभी लड़कियों के रहने खाने पढ़ाने व अन्य कलाओं को सिखाने का कार्य गुरुकुल में ही किया जाता है इनरव्हील क्लब मेरठ के द्वारा आज इस गुरुकुल में रह रही सभी कन्याओं के लिए स्कूल की यूनिफॉर्म रोजाना में पहनने वाले कपड़े, राशन,छतरियां, सैनिटरी नैपकिंस, प्रैस , नाश्ते का समान जिसमें चने, मुरमुरे,बेसन के सेव, मीठी खील आदि सामान दिया गया इस कार्य में सभी बहनों का सहयोग रहा इस सामाजिक कार्य में डिस्टिक सेक्रेट्री श्रीमती शालिनी गुप्ता, अध्यक्ष स्वाति गुप्ता, सचिव योगिता गुप्ता, कीर्ति गुप्ता ,सुनीता गुप्ता, रमा अग्रवाल, दीपा एरन, शालिनी अग्रवाल रेनू चंद्र अंजू वर्मा, प्रतिभा अग्रवाल, राजरानी शर्मा, करुणा शर्मा, सरिता शर्मा, इंदु जैन, आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे साथ ही वहां पल रही गायों की से के लिए सहयोग राशि दी गई।