ईरान! सीधे सिर में मार रहे गोली

kabir Sharma
4 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

हिंसक प्रदर्शन में करीब दो हजार की मौत, ईरान में CIA और Mossad के ऐजेंट प्रदर्शनकारियाें के बीच, कई शहरों में व्यापक तवाही

नई दिल्ली/तेहरान। ईरान में धार्मिक नेता के खिलाफ देश व्यापी प्रदर्शनों के पीछे इजराइली खुफिया ऐजेंसी मोसाद और अमेरिका की खुफिया ऐजेंसी सीआईए का हाथ है। प्रदर्शनकारियों के सीधे सिर में गोली मारी जा रही है। ईरानी सरकार का दावा है कि घातक हथियारों से गोलीबारी CIA और Mossad के ऐजेंटों ने की है। इसकी कीमत इजराइल और अमेरिका को चुकानी होगी। ईरान में जो कुछ चल रहा है उस पर पूरी दुनिया की नजर है। दरअसल इसका सीधा असर तेल की कीमतों पर पड़ रहा है। वेनेजुएला मे अमेरिका की हिमाकत और ईरान के घटनाक्रम से रूस, चीन समेत पूरा यूरोप भी परेशान है। वहीं दूसरी ओर ईरान ने चेतावनी दी है कि यदि अमेरिका ने हमला किया तो ईरानी की मिसाइलें अमेरिका और इजराइल पर बरसेंगी।

मीडिल ईस्ट पर जंग के बादल

ये स्थिति मिडिल ईस्ट में बड़े युद्ध की आशंका पैदा कर रही है, खासकर अमेरिका-इज़राइल और ईरान के बीच। दुनिया भर में नजरें टिकी हुई हैं – क्या ये 2026 का सबसे बड़ा ग्लोबल क्राइसिस बन जाएगा? यदि यहां अमेरिका और इजराइल की किसी हिमाकत से जंग छिड़ती है तो पूरी दुनिया को उसकी कीमत चुकानी होगी क्योंकि यह विश्व युद्ध का आगाज होगा।

धार्मिक नेता निशाने पर

ईरान में धार्मिक नेता आयतुल्ला खोमनी प्रदर्शनकारियों के निशाने पर है। प्रदर्शन अब हिंसा में तब्दील हो गया है। इसमें अनेक लोग मारे गए हैं। यह प्रदर्शन ईरान के हिंसक प्रदर्शनों में शुमार किया जा रहा है। ईरानी सरकार का इंटरनेट पर पहरा है। इससे और भी ज्यादाा नाराजगी बढ़ गयी है। तेहरान, मशहद और कई अन्य शहरों में हजारों लोग “डेथ टू द डिक्टेटर” जैसे नारे लगा रहे हैं। तमाम सख्ती के बाद भी प्रदर्शनकारियों का काबू में ना आना और खासतौर से ईरानी युवतियों को पश्चिमी अंदाज मे आकर धार्मिक नेता की फोटो सिगरेट से जलाना इसके पीछे सीआईए और मोसाद की करतूत माना जा रहा है।

कड़ी चेतावनी के बाद भी प्रदर्शन

ईरान के सुप्रीम लीडर ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं रुक रहे। वहीं दूरी ओर ईरान की संसद के स्पीकर ने चेतावनी दी कि अगर अमेरिका ने हमला किया तो अमेरिकी सेना और इज़राइल “वैध लक्ष्य” होंगे। इंटरनेट और फोन सर्विसेज लगभग पूरी तरह बंद, जिससे मौतों की सटीक संख्या पता नहीं चल पा रही, लेकिन मानवाधिकार संगठनों के अनुसार दर्जनों मौतें हो चुकी हैं। कई लोगों को सिर में गोली मारी गई।ईरान के पूर्व शाह के बेटे रेजा पहलवी (जो 50 साल से निर्वासित हैं) ने लोगों से शहरों के केंद्रों पर कब्जा करने की अपील की। ट्रंप प्रशासन ईरान पर सैन्य विकल्प विचार कर रहा है, जिससे तनाव और बढ़ गया है। ईरानी राज्य टीवी ने दावा किया कि घातक हथियारों से गोलीबारी CIA और Mossad एजेंट्स ने की है!

- Advertisement -

क्या लगता है आपको? ईरान में बदलाव आएगा या दमन और बढ़ेगा? कमेंट में बताएं!

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *