बैलिस्टिक मिसाल से तड़के चार बजे किया हमला, 12 की मौत इजराइल में हा-हाकार, पहली बार इजराइल पर इतना सटीक और बड़ हमला
नई दिल्ली/तेहरान/तेलअबीब। इजराइल को भनक तक नहीं लगी और ईरान ने उस पर बैलिस्टिक मिसाइल दाग दी। इस हमले में 12 इजराइलियों की मौत हो गई। मिसाइल हमला अल सुबह चार बजे किया गया। इजराइयली सेना ने हमले की बात स्वीकार की और बताया कि ईरान ने 150 मिसाइलें दागीं। इस हमले में सौ से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। साल के पहले दिन इजराइल के ईरानी मिसाइलों के हमले से पूरी दुनिया आवाक है। इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने दुनिया से मदद मांगी है। वहीं दूसरी ओर नए साल पर आने वाले दिनों में एक और जंग का अध्याय लिखा जा चुका है जो ईरान ने लिखा है। इस अध्याय का लास्ट चेप्टर कौन लिखेगा यह कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि ईरान ने साबित कर दिया है कि वह अमेरिका के मित्र इजराइल को बख्शने वाला नहीं
दुनिया दो धड़ों में बंटी
ईरान के इजराइल पर हमले के बाद दुनिया के प्रमुख देशों के नेता दो धड़ों में बंट गए हैं। इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आपातकालीन बैठक बुलाई और कहा: “यह युद्ध का नया अध्याय है, हमारी प्रतिक्रिया इतिहास में दर्ज होगी।” अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी ने इज़राइल के समर्थन में बयान दिए, जबकि रूस और चीन ने “क्षेत्रीय युद्ध को रोकने” की अपील की। रूप व चीन के बयान में कहा गया है कि युद्ध किसी समस्या का हल नहीं। विश्व शांति चाहता है जंग किसी समस्या का हल नहीं। अमेरिका की प्रतिक्रिया इजराइल के पक्ष में आनी तय है। क्योंकि अमेरिका को ईरान अपना दुश्मन नंबर एक मानता है। ईरान का इजराइल पर हमला अमेरिका को ललकारने सरीखा माना जा रहा रहा है।