सदर जैन समाज के तमाम बड़े लोग ऋषभ एकाडेमी सचिव डा. संजय जैन के संपर्क में
सदर जैन समाज का डा. संजय को समर्थन, लोग बोले गुनाहगारों से सजा दिलाए, डा. संजय जैन बने हैं सकल सदर जैन समाज की फर्स्ट च्वाइस
मेरठ। ऋषभ एकाडेमी के सचिव डा. संजय जैन सदर जैन समाज की अब फर्स्ट च्वाइस बन गए हैं। सदर दुर्गाबाड़ी स्थित प्राचीन जैन मंदिर में नियमित रूप से आने वाले तमाम लोग डा. संजय जैन से संपर्क बनाए हुए हैं। दरअसल जो कुछ भी साल साल 2015 के बाद मंदिर जी में घटा है उससे सदर जैन समाज बुरी तरह आहत है। समाज के लोगों का कहना है कि जिन्होंने एक किलो सोना, एक हजार किलो चांदी और करोड़ों रुपए की मंदिर जी की नकदी का इस्तेमाल अपने कारोबार चमकाने में किया वो कुछ भी हो सकते हैं लेकिन जैन नहीं हो सकते। इस महापाप में वो तमाम लोग जो भागी हैं उनको सदर जैन समाज अब सीखचों के पीछे देखना चाहता है। लोगों का कहना है कि मंदिर की धन संपदा लूट करने वाले वो चाहे रंजीत जैन हो, मृदुल जैन हो, अनिल जैन बंटी हो, सुनील जैन हो इन सभी को कानून के शिकंजे में लाने का काम डा. संजय जैन ने किया है। सदर जैन समाज का डा. संजय जैन को पूरा समर्थन है। उन्हें मंदिर लूटने वालों को सजा दिलानी चाहिए।