दोनों ने लिया तलाक, फैंस सदमें में, तलाक की खबर सोशल मीडिया पोस्ट से दी, माहि का क्रिप्टिक पोस्ट रूला गया
नई दिल्ली/मुंबई। अभिनेता जय भानुशाली और माही विज की शादी टूट चुकी है। दोनों की राहें जुदा हो गई हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसका एलान किया है। तलाक के एलान के बाद माही विज ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है। छोटे पर्दे के बड़े स्टार माने जाने वाले जय भानुशाली और माही विज ने तलाक का फैसला काफी पहले किया। उनका यह फैसला इस कपल के फैंस के लिए बेहद बुरी खबर है, लेकिन किसी के साथ रहना या ना रहना व्यक्ति का बेहद प्राइवेट मामला होता है। यह बात सही है कि जोड़ियां सलामत रहनी चाहिए, लेकिन वो कहते हैं कि उनसे कोई अनबन भी नहीं, लेकिनअब पहले जैसा मन भी नहीं। जब पहले जैसा मन ना हो तो फिर बगैर किसी अनबन के अलग होना बेहतर होता है। जैसा कि जय और माही कर रह हैं। इसको दोनों ने राइट च्वाइस माना लिया है।पहले की भांति अब दोनों एक-दूसरे के साथ तस्वीरें पोस्ट नहीं कर रहे हैं। माना जा रह है कि जय और माही के तलाक की कानूनी कार्यवाही पूरी हो चुकी है।
कपड़ों की तरह देते हैं बदल हमसफर
इंडस्ट्रीज में कपड़ों की तरह हमसफर यानि जीवन साथी को बदल देना चलन बनता जा रहा है। ऐसी तमाम मिसाले हैं जिनमें टीवी सीरियल के कई कलाकारों ने तलाक लिया है, जिनमें श्वेता तिवारी सबसे बड़ा नाम है। श्वेता तिवारी के तलाक से हालांकि उनके फैंस बेहद खुश भी हैं। इसकी वजह नहीं कोई बता रहा। उन्होंने राजा चौधरी से तलाक लिया। इनके अलावा करन सिंह गोवर, श्रद्धा निगम, जेनिफर विंगेट, दलजीत कौर शालीन भनोट, सारा अली खान अली मर्चेंट, लता सभरवाल संजीव सेठ जैसे तमाम नाम हैं जिनकी शादी टूट चुकी हैं