9 को रिलीज होगी ‘जन नायकन’

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

थलपति विजय की यह आखिरी मूवी, पूजा हेंगड़े आएंगी साथ में नजर, अरसे बाद प्रकाश राज की फिल्म, सबसे दमदार रोल बॉबी देऑल का

नई दिल्ली। तमिल सुपरस्‍टार और फैंस के थलपति एक्‍टर विजय और लीड रोल कर रही पूजा हेगड़े की फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म 9 जनवरी, 2026 को पोंगल के अवसर पर रिलीज होना तय है। 2 मिनट, 52 सेकंड के इस ट्रेलर में विजय की आखिरी फिल्म की पहली साफ झलक मिलती है. जिसमें वो बॉबी देओल से सीधी लड़ाई करते नजर आ रहे हैं। विजय की यह आखिरी फिल्म है। फैंस के लिए यह फिल्म इमोशनल फेयरवेल भी है।

तीन भाषाओं में एक साथ

थलपति विजय की यह फिल्म तीन भाषाओं में साथ रूपहले पर्दे पर नजर आएग। 3 जनवरी को शाम 6:45 बजे तमिल, तेलुगु (जन नायकुडु) और हिंदी (जन नेता) तीन भाषाओं में लॉन्च किया गया यह 2 मिनट 52 सेकंड का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया। फैंस इसे विजय का अब तक का सबसे पावरफुल अवतार बता रहे हैं। इस फिल्म में बॉबी देओल का खूंखार विलेन अवतार नजर आएगा। बताया जा रहा है कि बॉबी देओल को इस अवतार में देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

पूर्व पुलिस अधिकारी का रोल

इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे थलपति विजय पूर्व पुलिस अधिकारी के रोल में हैं। वह अन्याय के खिलाफ जनता की आवाज बनकर सत्ता के खेल में उतरता है। फिल्म में राजनीतिक ड्रामा से भरपूर इस एक्शन थ्रिलर में विजय का मास अवतार, दमदार डायलॉग्स और हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस फैंस को दीवाना बना रहे हैं। बॉबी देओल का इंटेंस विलेन किरदार ‘एनिमल’ की याद दिला रहा है, और दोनों के बीच की भिड़ंत ट्रेलर की हाइलाइट है। अनिरुद्ध रविचंदर का बैकग्राउंड स्कोर ट्रेलर को और ज्यादा पावरफुल बना रहा है।

ये कलाकार भी आएंगे नजर

फिल्म में पूजा हेगड़े, प्रकाश राज, प्रियमणि, गौतम वासुदेव मेनन, मामिता बैजू और नारायण जैसे कलाकार सपोर्टिंग रोल्स में हैं। एच. विनोथ द्वारा निर्देशित यह फिल्म KVN प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है। खास बात यह है कि ‘जन नायकन’ थलपति विजय की आखिरी फिल्म है। इसके बाद वे पूरी तरह अपनी पार्टी तमिलगा वेट्री कझगम (TVK) के जरिए राजनीति में सक्रिय हो जाएंगे।

- Advertisement -

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *