लाखों रुपए कीमत के तांबे के तार को लाइन से उतर कर खुर्दबुर्द करने का है आरोप, जांच में फंसा जेई दे रहा एसएसओ को धमकी
मेरठ। लाखों रुपए कीमत के बताए जा रहे शिव शंकरपुरी फिडर की लाइन से उतारे गए तांबे के तारों को खुर्दबुर्द करने के मामले में फंसे पीवीवीएनएल का जेई शरदा रोड बिजलीघर पर तैनात पूर्व सैनिक एसएसओ को धमका रहा है। आरोप है कि उनके घर तक की रेकी की गई। यह मामला सेना के पूर्व कैप्टन सुरेश कुमार निवासी कंकरखेड़ा से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि वह पूर्व सैनिक निगम की मार्फत शारदा रोड बिजलीघर पर बतौर एसएसओ काम करते हैं। घटना बीती 2 दिसंबर की है। बिजलीघर के जेई विश्वनाथ प्रताप सिंह ने सुबह 6.05 बजे शट हाउन लिया। उस दिन यह शट डाउन रात 11 बजे के बाद तब खत्म हुआ जब इलाके के लोगों ने हंगामा किया। एसएसओ सुरेश कुमार ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि जेई ने शिव शंकरपुरी से तांबे का तार उतरवाया है, जबकि कुछ ही दिन पहले उस फीडर पर काम पूरा हो गया था, उस पर जेएमसी लगा दी गयी थी। जब इसको लेकर जेई से बात की गयी तो इधर उधर की बात करने लगा। सुरेश कुमार ने बताया कि उन्होंने इस मामले की जानकारी बिजलीघर के दूसरे जेई सतीश को दी। इसके अलावा महकमे के दूसरे बडेÞ अधिकारियों को भी दे दी। मामला घपले घोटाले का था इसलिए जांच के आदेश कर दिए गए। सुरेश कुमार का कहना है कि जब जांच के आदेश कर दिए गए तो जेई विश्वनाथ प्रताप सिंह ने जांच से खुदको बचाने के लिए बिजलीघर की लॉग बुक का समय जो 6.05 बजे थे, उसको ओवर राइटिंग कर 8.05 बजे कर दिया। इस बीच जेई का तवादला सिविल लाइन बिजलीघर पर कर दिया गया। सुरेश कुमार का आरोप है कि विभाग और महिला आयोग की जांच में फंसा उक्त जेई अब उन्हें धमका रहा है। इसकी शिकायत उन्होंने कमिश्नर, डीएम व एसएसपी से भी की है।