रक्तदान करने वालों को जरूरत पर निशुल्क एक यूनिट रक्त, डा. अनिल नौसरान को पूरे देश को संदेश, रक्तदान से नहीं कोई बड़ा दान
मेरठ। शास्त्रीनगर गुरुद्वारा रोड सेक्टर तीन स्थित जीवांश ब्लड बैंक स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों को आवश्यकता पड़ने पर एक यूनिट रक्त निशुल्क उपलब्ध कराएगा। ब्लेड बैंक संचालन करने वाले नेशनल यूनाइटेड फ्रंट ऑफ डाक्टर्स के अध्यक्ष ने बताया कि रक्त की निरंतर बढ़ती आवश्यकता को देखते हुए आम नागरिकों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करना समय की सबसे बड़ी जरूरत है। रक्तदान न केवल किसी की जान बचाता है, बल्कि यह एक स्वस्थ और सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का सशक्त माध्यम भी है। ब्लड बैंक प्रशासन का कहना है कि विशेषज्ञों ने भी माना है कि नियमित रक्तदान से दाता के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता, बल्कि शरीर में नई रक्त कोशिकाओं के निर्माण को बढ़ावा मिलता है। इसके बावजूद समाज में रक्तदान को लेकर कई भ्रांतियाँ अभी भी प्रचलित हैं, जिन्हें दूर करना आवश्यक है। डा. अनिल नौसरान ने नागरिकों, युवाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील की है कि वे आगे आकर इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें और जरूरतमंदों के लिए जीवन रक्षक रक्त उपलब्ध कराने में सहयोग करें।
यह बोल डा. अनिल नौसरान
इसको लेकर डा. अनिल नौसरान ने पूरे देश को संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि सभी वर्ग व संप्रदाय के लोग रक्तदान करें। व्यापारी व सरकारी कर्मचारी और अधिकारी जरूर रक्तदान करें। रक्तदान करना यानि किसी को नया जीवन देना। ये लाखों लाख पुण्य के समान है, इसलिए रक्तदान कर जीवन बचाने का काम जरूर करें