अरसे से लगायी जा रही थीं अटकलें, जॉन को एकाउंट सेक्शन में भेजा, बोर्ड के स्टाफ में तमाम चर्चा
मेरठ। सीईओ के आदेश पर सोमवार को कैंट बोर्ड के रेवेन्यू सेक्शन का हेड जॉन को हटाकर हितेष कुमार को बना दिया गया है। जोन को अब एकाउंट की जिम्मेदारी दी गयी है। बोर्ड के रेवेन्यू व एकाउंट सेक्शन में किए गए इस रद्दोबदल को लेकर स्टाफ में तमाम चर्चाएं हैं। सबसे बड़ी चर्चा जॉन कमाऊ पूत नहीं साबित हो रहे थे। कमाऊ पूत किस सेंस में बताया जा रहा है इसके भी निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। हालांकि माना यह जा रहा है कि रेवेन्यू सेक्शन से जो उम्मीदें बोर्ड प्रशासन लगाए बैठा था, वैसा काम शायद जॉन बतौर सेक्शन हेड रहते हुए नहीं कर पा रहे थे। दरअसल बोर्ड बैठकों में बार-बार रेवेन्यू जेनरेट करने को लेकर निर्देशित किया जाता था, माना जा रहा है कि जिस प्रकार के रेवेन्यू जेरनेट की उम्मीद की जा रही थी वैसा रेवेन्यू नहीं आ रहा था
पहले देख चुके हैं काम
वहीं दूसरी ओर हितेष कुमार पूर्व में भी कैंट बोर्ड रेवेन्यू सेक्शन का काम देख चुके हैं। इस फेरबदल से बोर्ड के अलावा और किसको कितना फायदा हो सकता है यह आने वाले समय बताएगा। हालांकि बोर्ड प्रशासन का कहना है कि रेवेन्यू सेक्शन हेड और एकाउंट सेक्शन दोनों समानांतर सेक्शन है। इस फेरबदल को अन्यथा नहीं लिया जाना चाहिए। इस फेरबदल केवल बोर्ड हित में देखा जाना चाहिए।