भास्कर हेड हैं शालू अग्रवाल, कपसाड़ कांड़ की रिपोर्टिग पर सम्मान, जूही त्यागी के अलावा कई अन्य रहे मौजूद
मेरठ। भास्कर की हेड शालू अग्रवाल को सम्मानित किया गया है। वरिष्ठ पत्रकार शालू अग्रवाल जी को सम्मानित किया गया। यथार्थ के सारथी संस्था की अध्यक्ष जूही त्यागी ने तेजतर्रार पत्रकार शालू अग्रवाल को सरधना के कपसाड़ कांड पर लगातार तीन दिन तक निर्भीक निष्पक्ष साहसी पत्रकारिता करने पर सम्मानित किया ।
जूही त्यागी कहिन
संस्था के अध्यक्ष जूही त्यागी ने कहा कि महिलाओं के लिए ग्राउंड रिपोर्टिंग करना बहुत ही मुश्किल का काम होता है वह भी इतने बड़े मुद्दे पर जहां राजनीतिक व पुलिस प्रशासन का इतना अत्यधिक दबाव होता है वहां पर पहुंचकर रात और दिन सड़क पर रहकर निष्पक्ष पत्रकारिता करना अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है जिसके लिए शालू अग्रवाल जी को हम दिल से बधाई और धन्यवाद देना चाहते हैं।
ये रहे मौजूद
यथार्थ के सारथी संस्था के महानगर अध्यक्ष संगीता शर्मा व मेरठ के वरिष्ठ समाजसेवी मेरठ व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जीतू नागपाल जी भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी शालू अग्रवाल जी के अत्यंत प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कर सम्मानित किया।