JSW और नीरज का पंद्रह साला सफर पूरा, कई शानदार उपलब्धियां हैं नीरज की झोली में, नीरज ने ‘वेल स्पोर्ट्स’ की लॉन्च
नई दिल्ली। ओलंपियन नीरज चौपड़ा ने अब JSW से नाता तोड़ लिया है। इसके साथ ही नीरज और JSW का दस साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया। दरअसल नीरज चौपड़ा ने अब खुद कुछ करने की ठाने हैं। नीरज चोपड़ा साल 2015 से ही JSW जुड़े थे। JSW स्पोर्ट्स, नीरज चोपड़ा के ट्रेनिंग से जुड़े खर्चे जुटाने के अलावा उनके ब्रांड एंडोर्समेंट समेत कई जरूरी चीजों को मैनेज करने का काम करता था। कहा जाता है कि जिस मुकाम पर आज नीरज चौपड़ा है उसके पीछे JSW का बड़ा हाथ है।
शानदार रहा JSW और नीरज का साथ
भारतीय जैवलिन थ्रो के सुपरस्टार और दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चौपड़ा ने JSW स्पोर्ट्स के साथ अपना दस साल पुराना साथ खत्म करने का ऐलान किया है। हालांकि दोनों को साथ बेहद शानदार और उपलब्धियों से भरा रहा है। उपलब्धियों की यदि बात करें तो नीरज ने साल पेरिस 2024 ओलंपिक में सिल्वर मेडल, 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड मेडल – भारत का पहला सीनियर वर्ल्ड गोल्ड साल टोक्यो 2020 ओलंपिक, गोल्ड मेडल (87.58 मीटर) – भारत का ट्रैक एंड फील्ड में पहला ओलंपिक गोल्ड, एशियन गेम्स: 2018 और 2022 में गोल्ड, कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 गोल्ड। पर्सनल बेस्ट: 90.23 मीटर (2025 दोहा डायमंड लीग) इसके अलावा जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड (2016), अर्जुन अवॉर्ड, खेल रत्न, पद्म श्री आदि उनके नाम हुए हैं।
‘वेल स्पोर्ट्स’ लॉन्च की है,
नीरज ने अब अपनी खुद की एथलीट मैनेजमेंट फर्म ‘वेल स्पोर्ट्स’ लॉन्च की है, जो उनके करियर के अगले चरण की शुरुआत है। नीरज और JSW स्पोर्ट्स दोनों ने संयुक्त बयान में इस अलगाव को “गहरा सम्मान और गर्व” के साथ बताया। उन्होंने कहा कि “पिछले एक दशक में हमारा सफर विकास, विश्वास और उपलब्धियों से भरा रहा। JSW स्पोर्ट्स ने मेरे करियर में निर्णायक भूमिका निभाई है और मैं उनके समर्थन व विजन के लिए हमेशा आभारी रहूंगा। JSW स्पोर्ट्स के सीईओ दिव्यांशु सिंह ने कहा, “नीरज के साथ काम करना अविश्वसनीय अनुभव रहा। उहम उन्हें भविष्य की सफलताओं की शुभकामनाएं देते हैं।”