नई दिल्ली। ;यह अभी तक नेताओं के साथ होता था लेकिन सुप्रीमकोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई पर कोर्ट में वकील के वेश में आए शख्स ने जूता उछालने का प्रयास किया, हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने उसको घर दबोचा। इस दौरान कुछ देर के लिए कोर्ट की कार्रवाई रूकी रही, लेकिन बाद में सामान्य रूप से काम शुरू हो गया। बताया जाता है कि इस घटना के बाद भी सीजेआई प्रभावित नहीं हुए और अन्य वकीलों से कहा कि वह अपना तर्क जारी रखें। सीजेआई ने कहा कि इन सब पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है, ये मुझे प्रभावित नहीं करती है। इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। इस घटना ने पूरे देश और जयूिशियरी को हिला कर रख दिया। पूरा देश इसकी मजमत कर रहा है। देश के चीफ जस्टिस को ईश्वर सरीखा दर्ज तमाम लोग देते हैं, उनके समक्ष यह घिनौनी हरकत देश को स्वीकार्य नहीं। तमाम लोगों ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। देश के आम लोग भी इस घटना से बेहद नाराज हैं। उनका कहना है कि यह बेहद गलत है। चीफ जस्टिस सभी के लिए आदरणीय हैं।