जूही का बुक बैंक को दान, इनका नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं और काम ऐसा की उसकी खुशबू यानि प्रशंसा खुद ही दूर-दूर तक पहुंच जाती है तभी शायद इनका नाम जूही यानि जूही त्यागी रखा गया है। सामाजिक कार्य हो, गरीबों की मदद हो या फिर बुक बैंक को तीन सौ किताबों की मदद की बात, जूही त्यागी बगैर किसी देरी के हमेशा आगे ही नजर आती हैं, जैसा कि इन्होंने गुरूवार को किया। मेरठ के सीडीओ शंशाक चौधरी को तीन सौ बुक का बंडल बुक बैंक के लिए डोनेट किया। सामाजिक संगठन यथार्थ के साथ की अध्यक्ष व आम आदमी पार्टी की महिला विंग की जिलाध्यक्ष जूही त्यागी विकास भवन स्थित मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय पहुंची और तीन सौ किताबें बुक बैंक के लिए दान दी हैं। इसके लिए सीडीओ ने आभार भी जताया। यथार्थ के सारथी संस्था ने इसी साल अप्रैल 2022 से जरूरत मंद बच्चो के लिए ये अभियान “डोनेट बुक” चलाया जिसमे एकत्रित हुई कुछ किताबो को उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी को दी। “बुक बैंक” एक ऐसी संस्था है जहाँ कोई भी व्यक्ति या संस्था अपनी किसी भी प्रकार की किताब दान दे सकता है। इन किताबों को वर्गीकृत कर ग्राम सभा भवन में मंडालायुक्त मेरठ सुरेंद्र सिंह और मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी की पहल पर शुरू की गए पुस्तकालयों में भेजा जाता है जहाँ इन्हे निशुल्क रूप से जरूरत मंद लोगों को पढ़ने हेतु दिया जाता है। जूही त्यागी ने बताया कि भविष्य में भी उनकी ओर से इसी प्रकार से बुक बैंक को सहयोग का प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि मंडलायुक्त मेरठ ने बुक बैंक की स्थापना कर शानदार उपहार उन बच्चों को दिया है जो महंगी पुस्तकें खरीद नहीं सकते और पढ़ना चाहते हैं।
@Back Home