
आरोपी जा पहुंचा बाथरूम में, नहा रही छात्रों को वहीं पर दबोचा, बड़ा सवाल आरोपी पहुंचा केसे
नई दिल्ली/बैग्लुरू। कर्नाटक की राजधानी बैगलुरू से बेहद चौकाने वाली खबर आयी है। एक सीनियर छात्रा से उसके ही घर के बाथरूम में उसके जूनियर ने घुसकर रेप किया। इस कांड़ से पूरे शहर में सनसनी फैल गयी है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसको अरेस्ट करने के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। लेकिन इस घटना को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं कि आरोपी जूनियर अपनी सीनियर के बाथरूम तक पहुंचा कैसे। क्या पहले से उसका सीनियर छात्रा के यहां आना जाना था। क्योंकि जानकार भी मान रहे हैं कि कोई भी कभी भी इस तरह से अपनी सीनियर के बाथरूम में जब वह नहा रही हो घुसने की हिम्मत नहीं करेगा। इस मामले में जरूर कोई झाेल है, इसका खुलासा बाद में जांच के बाद ही हो सकेगा। लेकिन जो कहानी सीनियर ने बतायी है उसमें भी कई झोल हैं। जिसकी वजह से मामला रेप से ज्यादा सहमति का लग रहा है।
कॉल पर पूछा Pill चाहिए
यह मामला सबसे ज्यादा इसलिए भी शक सुबह पैदा कर रहा है क्योंकि बकौल कथित पीड़िता का कहना है कि उसको बाथरूम में नहाते वक्त आकर अचानक दबोचने और फिर वहीं पर रेप करने वाले आरोपी ने काम निपटाने के बाद उसको कॉल कर पूछा कि क्या उसके लिए Pill लेकर आए। यहीं पर तमाम सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि कोई भी रेप करने वाला किसी पीड़िता से कभी नहीं पूछेगा कि कहीं बच्चा ना ठहर जाए इसलिए Pill ले लो। यह वहीं कर सकता है जिसको यह डर नहीं होगा कि लड़की उसकी शिकायत कर देगी। खैर अच्छी बात यह है कि पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया। अब पुलिस दोनों के मोबाइल चेट की यदि जांच करे तो हो सकता है कि हकीकत सामने आ जाए।