भारी संख्या में शामिल रहे श्रद्धालु, कलश यात्रा में चार हजार महिलाएं, जगह-जगह पुष्पवर्षा, काली पलटन से कलश यात्रा, कथा आज
मेरठ। परम पूज्य गुरुदेव अंतर्राष्ट्रीय संत श्री चिन्मयानंद बापू जी के श्री कंठ से श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन सदर स्थित भैंसाली मैदान पर 25 अक्टूबर से होने जा रहा है जिसके निमित्त शुक्रवार को क्रांति उद्गम स्थल श्री औघड़नाथ शिव मंदिर (काली पलटन) वेस्टर्न रोड से कलश यात्रा प्रारंभ हुई । यात्रा वेस्टर्न रोड से सदर बिजली कार्यालय, सदर चौक बाजार, सराफा बाजार, दाल मंडी, स्वराज्य पथ व पुलिस स्ट्रीट होती हुई भैंसाली मैदान पर संपन्न हुई । यात्रा का जगह-जगह व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा में सबसे आगे बैंड उसके पीछे लगभग 3500 से 4000 सौभाग्यशाली महिलाएं कलश लेकर चल रही थीं। महिलाएं नाचते गाते हुए और श्री राधे जय जयकार लगाते हुए चल रही थीं। महिलाओं के पीछे कथा के मुख्य यजमान अमित मूर्ति व दीपिका गर्ग अपने मस्तक पर श्रीमद् भागवत जी को लेकर चल रहे थे।
बग्गी पर सवार थे चिमयानंद बापू
उसके पीछे परम पूज्य अंतर्राष्ट्रीय संत गुरुदेव महाराज चिमयानंद बापू जी बग्गी पर सवार थे। यात्रा का सफल संचालन समिति के अध्यक्ष हर्ष गोयल, कलश यात्रा संयोजक संजीव गुप्ता, अमन गुप्ता, अंकित गुप्ता मनु, विशाल कनौजिया, नितिन बालाजी, नीरज राठौर, अमित श्रीवास्तव, सुशील अग्रवाल बाबा, मीनल गौतम आदि कर रहे थे।