कान्हा उपवन पहुंचे भाजपाई बोले अभी भी खामियां, नगरायुक्त से इस संबंध में कहा कार्रवाई को
मेरठ। कान्हा उपवन पहुंचे भाजपाइयों ने कहा कि गोशाला में अभी भी तमाम खामियां मौजूद हैं। उन्होंने नगरायुक्त से इन खामियों का दूर करने को कहा। हालांकि उनका कहना था कि पहले से काम हुआ है, लेकिन उतना नहीं जितनी जरूरत है। भाजपा व्यापार के प्रदेश संयोजक विनित अग्रवाल शारदा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को अपनी माता संतोष रानी की प्रथम पुण्यतिथि एवं अपने जन्मदिन के अवसर पर गऊ माता की सेवा को कान्हा उपवन गौशाला पहुंचे। उनके अलावा क्षेत्रीय मंत्री अभय कुमार, मंत्री इन्द्रपाल बजरंगी, जिला महामंत्री हरीश चौधरी वैश्य, सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष दीपक गुप्ता आदि भी पहुंचे थे। विनीत शारदा ने वहां की व्यवस्थाओं को देखा। गऊ माता की सेवा में उस स्थान को भी देखा जहां गोवंशों को पानी पिलाया जाता है। उस पानी का आचमन किया और पाया पानी की गुणवत्ता में कुछ कमियां हैं। उन्होंने इसमें तुरंत सुधार को कहा ताकि स्वच्छ एवं स्वास्थ्यवर्धक पानी उपलब्ध हो सके साथ ही शारदा ने गोवंशों को जो भोजन दिया जाता है उसमे भी कमी पाई सूखा चारा दिया जाने को गलत बताया और उसमें हरा चारा मिलने को कहा। इसके अलावा कम से कम 40 कूलर ओर लगने की जरूरत तथा साफ सफाई ओर दवाइयां हर समय उपलब्ध करने पर जोर दिया। नगरायुक्त से इस संबंध में कार्रवाई को कहा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी व सीएम योगी गाय माता को राष्ट्र माता के दर्जे दिलाने की का प्रयास कर रहे हैं। यहां भी अपना आचरण सही करने की जरूरत है। इस मौके पर उन्होंने माता जी की प्रथम पुण्य तिथि और अपने जन्म दिवस के अवसर पर गोवंशों की सेवा की। उन्हें हरा चारा,केले, ,गुड व मिष्ठान खिला कर तिलक लगाया।