जैसी उम्मीद की जा रही थी उससे भी कहीं आगे निकली ऋषभ शेट्टी की कंतारा, बिजनेस में पचास करोड़ की लीड
रिलीज से पहले कंतारा का माहौल, सनी संस्कारी कुछ रही पीछे, दर्शक बोले दोनों का टेस्ट अलग अलग
नई दिल्ली/मुंबई/बैंग्लुरू। समीक्षकों ने जैसी उम्मीद की थी उससे भी कहीं आगे कंतारा जा रही है। ऋषभ शेट्टी की कंतारा बॉक्स ऑफिस पर झंड्डे गाड़ रही है। रिलीज के पहले दिन कंतारा ने छप्पर फाड़ कर धनवर्षा की है। कंतारा की छप्पर फाड़ कमाई से पूरी यूनिट गदगद है। दर्शकों के रिव्यू कंतारा का ग्राफ आने वाले दिनों में और भी ऊपर जा सकते हैं। दर्शकों का कहना है कि कंतारा टू वाकई लाजवाब है। वहीं दूसरी ओर सनी संस्कार की यदि बात करें तो वह भी कंतारा के साथ ही दो अक्तूबर को सिनेमा के पर्दे पर उतरी, लेकिन कमाई के नजरिये से कंतारा के आगे नहीं टिक पा रही है। हालांकि वरुण धवन ने अपने कंधे पर पूरी मूवी को ढोहने का काम किया है। अन्य का काम सो सो नजर आ रहा है। ऐसा भी नहीं कि दर्शकों ने सनी संस्कारी को नकार ही दिया हो। दर्शकों के रिव्यू की यदि बात करें तो सनी संस्कारी को फैमली व कामेडी मूवी बताया जा रहा है। कामेडी मूवी के शौकीनों के लिए सनी संस्कारी कंतारा के मुकाबले में जरूर पहली पसंद हो सकती है। समीक्षों का मानना है कि दोनों ही मूवी एक दिन रिलीज हुई हैं, जहां तक कंतारा की बंपर कमाई की बात है तो इसके लिए लगता है कि मूवी की यूनिट ने पहले से ही सोशल मीडिया पर माहौल बनाना शुरू कर दिया था। कंतारा रिलीज होने से पहले जिस प्रकार से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही थी वैसी मजबूती सोशल मीडिया पर सनी संस्कारी नहीं दिखा सकी, हालांकि सनी संस्कारी मूवी में कुछ भी ऐसा नहीं जिसको दर्शक पसंद ना करें। वरूण धवन ने कमाल की एक्टिंग की है।