कार्रवाई के बजाए पैरवी

अजब राशन घोटाले की गजब कहानी
Share

कार्रवाई के बजाए पैरवी,   गरीब राशन कार्ड धारकों को पांच किलो के बजाए सिर्फ चार किलो और वो भी तोल में कम राशन दिए जाने के ठोस सबूत देने के बाद भी जिला आपूर्ति कार्यालय मेरठ के संबंधित एरिया के सप्लाई इंस्पेक्टर आरोपी कोटेदार के बजाए ठोस कार्रवाई करने के सीएम के आईजीआरएस पोर्टल पर मामले की शिकायत करने वाले से पैरवी में लगे हैं। वहीं दूसरी ओर सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि प्रदेश सरकार के माप तोड विभाग के छापे में राशन डीलर कोटेदार पर घटतौली के आरोपों की पुष्टि हो गयी, लेकिन हैरानी इस बात की है कि घटतौली करने वाले कोटेदार के खिलाफ अभी तक जिला आपूर्ति अधिकारी के स्तर से जो संभावित कार्रवाई की जानी चाहिए वो नजर नहीं आ रही है। जबकि आमतौर पर ऐसे मामलों में संबंधित कोटेदार के खिलाफ कम से कम एफआईआर तो की जानी चाहिए ही थी, ऐसा शासन के निर्देश भी बताए जाते हैं। यह पूरा मामला  मेरठ में स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान जोकि अमरदीप शर्मा एरिया 4th के नाम से आवंटित हुई है, से संबंधित है। आरोप है कि सूबे की योगी सरकार की ओर से दिए जाने वाले पांच किलो राशन में आपूर्ति विभाग के अफसरों की शह पर कोटेदार खुला डाका डाल रहा है। इसकी शिकायत सीएम के आईजीआरए पोर्टल पर भी की गयी। वहां से आपूर्ति विभाग को जांच के आदेश दिए गए। लेकिन जांच कर कार्रवाई का किया जाना तो दूर की बात रही, शिकायतकर्ता छात्र नेता द्वारा एरिया के सप्लाई इंस्पेक्टर को गरीबों के राशन पर डाके के ठोस सबूत दिए जाने के बाद भी सप्लाई इंस्पेक्टर रविन्द्र कार्रवाई को तैयार नहीं। उलटा शिकायत करने वाले से अपरोक्ष रूप से आरोपी कोटेदार राशन डीलर की खुली पैरवी में उतर आए हैं। सप्लाई इंस्पेक्टर को पांच किलो राशन के बजाए महज चार किलो राशन की कार्ड धरकों को दिए जाने के पुख्ता सबूत शिकायतकर्ता पर राशन कार्ड धारकों ने दिए हैं, लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि  पूर्ति निरीक्षक द्वारा कहा जाता है कि जितना मिल रहा है उतना ले लो। कोटेदार की ओर से भी मारपीट और कार्ड कैंसिल कराने की भी बात की जाती है । कार्ड धरकों का कहना है कि जिला आपूर्ति अधिकारी इस कोटेदार का आवंटन निरस्त कर इसका आवंटन किसी इमानदार कोटेदार को आवंटित करें। उन्होंने बताया कि दुकानदार द्वारा कई बार तो अंगूठा लगवा कर कह देते हैं कि अंगूठा नहीं आ रहा तो कृपया करके इस दुकानदार पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की कृपया करें।कोड नंबर -113840880148 कार्ड धारक – कुसुम पति – अनिल का आरोप है कि प्रतिमाह 2 या 3 किलो चावल फ्री वाले में पर जो कि प्रधानमंत्री द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है, कम मिलता है और पूरा मांगने पर राशन कार्ड कटवाने एवं मारपीट की धमकी दी जाती है।  कृपया करके अमरदीप शर्मा के विरोध सख्त से सख्त कार्रवाई कराई जाए और इनका आवंटन निरस्त कर दिया जाए। 113840701973 कार्ड धारक – रेखा  का आरोप है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के राशन में चावल कम दिया जाता है। 113840550688 कार्ड धारक- कोमल पति-विनोद  का आरोप है कि  कार्ड 5 यूनिट का है मुझे प्रतिमाह 2 से 3 किलो चावल कम मिलता है जिसमें की शिकायत करने पर कार्ड कटवाने एवं गाली-गलौच की जाती है पूरा मांगने पर राशन नहीं दिया जाता है। 113840590796 कार्ड धारक पुष्पा देवी पति परमात्मा शरण का आरोप है कि प्रतिमाह एक यूनिट काट कर राशन दिया जाता है शिकायत करने पर गाली गलौज एवं मारपीट की जाती है और राशन कार्ड कटवाने की धमकी भी दी जाती है।  कृपया करके अमरदीप शर्मा के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। 113840630885 कार्ड धारक अनीता देवी पति महेश चंद मेरा ने भी कम राशन देने के आरोप लगाए हैं।  113840632871 कार्ड धारक जानकी पति नंदा का कहना है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 35 किलो राशन मिलना चाहिए जबकि मुझे प्रतिमाह 1 यूनिट काट कर कभी 30 किलो तो कभी 28 किलो चावल अमरदीप शर्मा द्वारा दिया जाता है। उन्होंने दुकानदार के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए एवं इसका आवंटन निरस्त कर इसके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *