मेरठ। भाजपा नेता सुबोध गर्ग ने कहा है कि कांवड़ हमारे संस्कारों में मौजूद है। उन्होंने कहा कि महादेव को प्रसन्न करने के श्रावण मास में भक्तों द्वारा दूर-दूर से कावड़ लाकर भोले बाबा को जल अर्पित जाता है उनकी सुखद एवं सफल यात्रा में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीनाथजी गौरी शंकर महादेव मंदिर , रेलवे रोड चौराहा के परिसर में भोलों को विश्राम एवं जलपान करने की व्यवस्था के सेवा शिविर का शुभारंभ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर बाबा भोलेनाथ का मुख्य पूजन भाविप के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. सुबोध गर्ग ने विधि विधान के साथ करते हुए कहा कि कावड़ सेवा हमारी संस्कृति और संस्कार है जिससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने बताया कि शिविर सेवा 23 जुलाई तक भोले की सेवा के साथ बाबा का रुद्राभिषेक कर संपन्न होगा, इस अवसर पर सचिन कुमार, अजय गुप्ता, अंकित शर्मा, पं. सतीश शर्मा, रजनी रानी, सचिन कुमार, विनय गुप्ता, अशोक बंसल, श्रवण कुमार,सुरेश चन्द,अमित गोयल,उमेश चौधरी, पवन कुमार, विकाश गुप्ता, सुरेंद्र तायल, प्रियांशु, शीशाक, हर्ष सिंगल, संत राम वर्मा, हरेंद्र आदि मौजूद र
कांवड़ को बताया संस्कार
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now
Leave a Comment