अपने बर्थ डे पर बेबी के साथ नजर आयीं कियारा व सिद्धार्थ मलहोत्रा इस मौके पर सुपर स्टार सलमान खान की मौजूदगी ने खास बना दिया
मुंबई। शानदार अदाकारा और जानदार कलाकार कियारा आडवाणी ने एक साल की बेटी का बर्थ सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर जारी की गई तस्वीरों में कियारा उनके पति सिद्धार्थ के अलावा सलमान खान भी नजर आ रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में कियारा की फेमली के सलमान खान को बेहद करीब माना जाता है। इसकी कुछ वजह भी बतायी जाती हैं, कियारा की बेबी के पहले बर्थ डे को सेलिब्रेट करने का सलमान खान की मौजूदगी ने इस खास मौके को और भी शानदार बना दिया। यूं तो पूरी फिल्म इंडस्ट्री कियारा और सिद्धर्थ को बंधाई दे रही है, लेकिन सलमान का इस मौके पर मौजूद होना वाकई बेहद खास हो गया। फिल्म इंडस्ट्री के लोगों का मानना है कि कियारा आडवाणी के लिए जुलाई का महीना बेहद खास होता है। इसकी दो वजह हैं। एक 31 जुलाई को खुद कियारा का जन्मदिन होता है। दूसरी, वजह अब ये जुड़ गई है कि इसी महीने उनकी जिंदगी में बिटिया का आगमन हुआ। कियारा आडवाणी ने 15 जुलाई को बेटी को जन्म दिया। इस साल उन्होंने अपनी बेबी गर्ल के साथ अपना स्पेशल डे सेलिब्रेट किया, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर शेयर की । कियारा 31 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस बार यह जन्मदिन उनके लिए बेहद खास रहा, क्योंकि बेटी के साथ उनका यह पहला बर्थडे जो रहा। कियारा ने आज इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने केक की जो फोटो शेयर की है, उसका डिजाइन बेहद प्यारा है। इस पर एक मां अपने बच्चे को गले लगाती नजर आ रही है। इस मौके पर कियारा के फिल्मी सफर के कुछ फोटो नीचे अपलोड किए गए हैं।








