नई दिल्ली: इंडियन महिला क्रिकेट टीम की शेरनियां आस्ट्रेलिया में कंगारूओं को दौड़ाएंगी। शनिवार को दोनों टीमों के बीच निर्णायक मुकाबला होने जा रहा है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तमाम खिलाड़ी पिछली जीत के बाद जोश से लवरेज हैं। हालांकि क्रिकेट में ओवर कान्फिडेंस हमेशा नुकसान पहुंचाता है। लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो आज यानि शनिवार को होने जा रहा मुकबला शत प्रतिशत भारत की झोली में आना तय है। यह बात ठीक है कि पहला मैच हाथ से निकल गया था लेकिन दूसरे मैच में हिसाब जिस शानदार तरीके से बराबर किया है उससे साफ है कि भारतीय शेरनिया कंगारूओं का शिकार करने को उताबली हैं।
दूसरे मैच में रिकॉर्ड जीत से उत्साहित भारतीय महिला टीम शनिवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहली वनडे सीरीज जीतकर विश्व कप से पहले अपनी उम्मीदों को पंख लगाने की कोशिश करेगी।
भारतीय महिला टीम अभी तक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को नहीं हरा पाई है और अगर वह यहां जीत हासिल करने में सफल रहती है तो इससे उसका 30 सितंबर से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। हालांकि, आस्ट्रेलिया को हराना इतना आसान काम नहीं है और अगर भारत को इतिहास रचना है तो उसे खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पहले मैच में बुरी तरह हारने के बाद हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे मैच में 102 रन से जीत हासिल की, जो रनों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार थी। यह भारत की भी ऑस्ट्रेलिया पर 12 मैचों में पहली जीत थी।
हालांकि, भारतीय टीम की कुछ कमजोरियां भी इनमें उजागर हुई। इसमें खराब फील्डिंग भी शामिल है। दूसरे मैच में उन्होंने छह कैच छोड़े और इस तरह से भारतीय टीम दो मैच में 10 कैच छोड़ चुकी है। इनमें से अधिकतर कैच बहुत आसान थे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), उमा छेत्री, हरलीन देओल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, तेजल हसब्निस, सयाली सतघरे, दीप्ति शर्मा, श्री चरणी, राधा यादव।
आस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), ताहलिया मैक्ग्रा, डार्सी ब्राउन, निकोल फॉल्टम, एश्ले गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, एलाना किंग, चार्ली नाट, फोबे लिचफील्ड, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड, जार्जिया वोल, जार्जिया वेयरहैम।