Lizelle Lee “Supergirl” का शानदार खेल

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

वो बल्लेबाज ही नहीं दुनिया की शानदार विकेट कीपर भी है, महिला क्रिकेट जगत में बड़ा नाम है Lizelle Lee,

नई दिल्ली/मुंबई। “Supergirl”Lizelle Lee को लेकर Delhi Capitals ने कोई गलती नहीं की। यह शानदार खिलाड़ी जब स्टेडियम में मौजूद थी तो क्रिकेट प्रेमियों की नजर इसी पर थी। क्या गजब की फुर्ती पायी है Lizelle Lee ने तभी तो इनको खिताब ही “Supergirl” का दिया गया है। साउथ अफ्रीका की इस पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर काWPL 2026 में केवल दर्शक ही नहीं बल्कि Delhi Capitals का हर एक खिलाड़ी दिवाना है।

पहले मैच से शानदार डेब्यू

दक्षिण अफ्रीका की पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर Lizelle Lee ने Women’s Premier League (WPL) 2026 में Delhi Capitals के लिए अपना डेब्यू धमाकेदार अंदाज में किया है। आज 10 जनवरी 2026 को Mumbai Indians के खिलाफ सीजन के अपने पहले मैच में Lizelle ने विकेटकीपिंग और फील्डिंग में कमाल दिखाया, जिससे फैंस उन्हें “Supergirl” कहने लगे हैं! Delhi Capitals ने इस सीजन के लिए Lizelle Lee को IPL में बेहद छोटी रकम मानी जाने वाली महज ₹30 लाख में साइन किया था। WBBL में हाल ही में Hobart Hurricanes को पहला टाइटल जिताने वाली Lizelle ने इंटरनेशनल क्रिकेट से 2022 में रिटायरमेंट लिया था, लेकिन फ्रेंचाइजी क्रिकेट में वो अब भी धाकड़ परफॉर्मर हैं। Delhi Capitals के प्री-सीजन कैंप में Marizanne Kapp के साथ Goa में ट्रेनिंग करने के बाद आज उनका WPL डेब्यू था।

मैच में ये हुआ

Delhi Capitals की कप्तान Jemimah Rodrigues ने टॉस जीता और फिल्डिंग चुनी। पारी की शुरूआत Lizelle Lee ने की। टीम ने उनको ही विकिटकिपिंग का जिम्मा दिया। उन्होंने पहले ही ओवर में Chinelle Henry की गेंद पर Amelia Kerr को गोल्डन डक कराया – Lizelle ने एक स्टनर कैच लपका! (बॉल हाथ से छूटने के बाद भी उन्होंने डाइव लगाकर कमाल की पकड़ दिखाई)। फिर 6.3 ओवर में Nandani Sharma की गेंद पर G Kamalini (16 रन) को कैच आउट किया – ये उनका दूसरा शानदार कैच था! इन दो स्टनिंग कैचों ने मैच का रुख पलट दिया। बस फिर क्या था चारों तरफ Lizelle Lee “Supergirl” की जय जयकार होने लगी। वो हैं ही इतनी शानदार खिलाड़ी।

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *