राहत की आज लॉस्ट डेट

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

बिजली बिल राहत योजना, शत प्रतिशत छूट का प्रावधान, आज ही कराना होगा हर हाल में पंजिकरण

मेरठ। PVVNL की ओर से उपभोक्ता के लिए दी गयी बिजली बिल राहत योजना की आज अंतिम तिथि है। एमडी रवीश गुप्ता ने बताया की पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० के अन्तर्गत उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने हेतु संचालित “बिजली बिल राहत योजना 2025-26” के प्रथम चरण में पंजीकरण की अन्तिम तिथि बढ़ाकर 03 जनवरी किया गया है। यह निर्णय ऐसे उपभोक्ताओं को अन्तिम अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है जो किसी कारणवश अभी तक योजना से लाभ नही ले पाए हैं।

सौ फीसदी छूट का प्रावधान

योजना के अन्तर्गत लेट पेमेण्ट सरचार्ज (ब्याज) पर 100% की छूट और मूलधन मे 25% तक की भारी छूट प्रदान की जा रही है। पश्चिमांचल डिस्काम के अन्तर्गत अब तक लगभग 3.91 लाख से अधिक उपभोक्ताओं द्वारा पंजीकरण कराया जा चुका है तथा बडी संख्या में उपभोक्ता लाभन्वित हो रहे हैं। बिजली चोरी मामलों मे निर्धारण पर 25% तक की छूट भी दी जा रही है। पश्चिमांचल डिस्कांम के विभिन्न जनपदो में पंजीकरण अभियान तीव्र गति से संचालित है, जनपद मुरादाबाद में सबसे अधिक 85545 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है इसी तराह गजरौला मे 68968, जनपद सहारनपुर मे जनपद सहारनपुर मे 56649 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है, जनपद बुलन्दशहर मे 55302, मुजफ्फरनगर, मेरठ, नोएडा सहित विभिन्न जिलों में सर्वाधिक पंजीकरण दर्ज किए गए है।

आज ही करा लें पंजीकरण

“बिजली बिल राहत योजना 2025-26” के प्रथम चरण में पंजीकरण की आज शनिवार को अंतिम दिन पंजीकरण कराकर योजना के अन्तर्गत 100% ब्याज माफी के साथ मूलधन में अधिकतम छूट 25% का लाभ उठा सकते हैं। पात्र उपभोक्ताओ से अपील है कि उपभोक्ता अपने नजदीकी SDO कार्यालय, विभागीय कलेक्शन सेंटर, जन-सुविधा केन्द्र (CSC), फिनटेक प्रतिनिधि, विद्युत सखी, मीटर रीडर (बिलिंग एजेन्सी) अथवा www.uppcl.org के माध्यम से प्रथम चरण मे 03 जनवरी 2026 तक पंजीकरण करा कर इस योजना का लाभ उठाएं।

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *