
हवा में उड़ते हुए कहेंगे विल यू मेरी मी, दुनिया देखेगी यह अनूठी शादी, कुछ विशेषज्ञों की मदद से दी जाएगी अंजाम
नई दिल्ली?मुंबई। हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज और उनकी तीस वर्षीय गर्ल फ्रेड ऐना डे आर्मस पैराशूट से हवा में उड़ते हुए शादी करेगे। टॉम की यह चौथी शादी और और ऐना की दूसरी शादी है। टॉम क्रूज और अभिनेत्री एना डे अर्मास अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं। खबरों के मुताबिक दोनों स्काईडाइविंग करते हुए एक-दूसरे के साथ शादी करने के बारे में सोच रहे हैं। इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी हैं। माना जा रहा है कि एलन मस्क मदद को सामने आ सकते हैं।
ताकि दुनिया में बना रहे एक्साइटमेंट
टॉम के करीबी दोस्तों का कहना है कि वह हर वक्त कुछ नया और एक्साइटमेंट भर करना चाहते हैं। अपनी चौथी शादी में भी टॉम कुछ ऐसा ही करने का प्लान कर चुके हैं। टॉम क्रूज और एना डे अर्मास अपनी शादी को ‘मिशन: इम्पॉसिबल’ स्टंट जैसा हैरतअंगेज बनाना चाहते हैं। दोनों ने अभी तक आधिकारिक रूप से सगाई नहीं की है लेकिन वह अपनी शादी के बारे में कन्फर्म हैं।