मास्टर्स एथलेटिक्स टूर्नामेंट 27 से

Share

मास्टर्स एथलेटिक्स टूर्नामेंट 27 से, ग्लोबल सोशल कनेक्ट द्वारा  मेरठ में 27 नवंबर दिन रविवार को डिस्ट्रिक्ट मास्टर्स एथलेटिक्स टूर्नामेंट का अयोजन किया जाएगा। यह जानकारी अध्यक्ष ऋचा सिंह ने दी। सात फेरे गढ रोड पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश एवं ग्लोबल सोशल कनेक्ट का संयुक्त उद्यम है । प्रतियोगिता का आयोजन वेद इंटरनेशनल स्कूल , निकट सिवाया टोल प्लाजा में होगा । ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्षा ऋचा सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता 27 नवंबर 2022 को सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी जिसमें कि 35 वर्ष से अधिक आयु के सभी एथलीट इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं । प्रतियोगिता ट्रैक एंड फील्ड एवं दौड़ की श्रेणी में होगी । महिला वर्ग में 100 मीटर , 200 मीटर , 400 मीटर , 800 मीटर , गोला फेंक , डिस्कस थ्रो एवं भाला फेंक रहेंगे एवं पुरुष वर्ग में 100 मीटर , 200 मीटर , 400 मीटर , 1500 मीटर , गोला फेंक , डिस्कस थ्रो एवं भाला फेंक रहेंगे । प्रतिभागी अधिक सूचना के लिए अपनी जिला एसोसिएशन के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं । मेरठ मास्टर्स एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र विहान ने बताया कि एसोसिएशन 35 से 100 वर्ष के खिलाडिय़ों को मंच प्रदान कर रहा है, जिससे प्रदेश के हर क्षेत्र के मास्टर्स खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके । मास्टर्स एथलेटिक एसोसिएशन ग्लोबल सोशल कनेक्ट के साथ मिलकर ये प्रतियोगिता समाज मे खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से करा रही है । ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था लगातार खेलों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम करती आ रही है। इस बार बच्चों को जागरूक न करके समाज के वरिष्ठ जनों को स्वास्थ्य एवं खेलों से जोड़ने का प्रयास है । आधार कार्ड के जरिये रेजिस्ट्रेशन किया जाएगा । प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि वरिष्ट समाज सेवी श्री अनिल चौधरी एवम जूडो की कामनवेल्थ मेडलिस्ट बबिता नेगी होंगी । प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए मेरठ , मोदीनगर , ग़ाज़ियाबाद , बुलंदशहर , मुज़फ्फरनगर , शामली एवम आसपास के गॉंवों से भी प्रविष्टियां आ रहीं हैं । आज की प्रेस वार्ता में ऋचा सिंह , रविंदर पधान , अभिषेक शर्मा , संतोष पंडित , अक्षय सिंह , रविन्द्र विहान , देव राज सोम , विपुल सिंघल , नवीन अग्रवाल , रिटायर्ड कर्नल बिमल उज्ज्वल उपस्थित रहे ।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *