एमडी ने फहराया तिरंगा

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

मेरठ। पश्चिमांल ऊर्जा भवन के परिसर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन बडे हर्षोउल्लास एवं देश भक्ति के वातावरण में किया गया। इस अवसर पर एमडी ईशा दुहन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, ध्वजारोहण के पश्चात् सभी अधिकारियो/कर्मचारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में राष्ट्र गान हुआ। इस अवसर पर एमडी द्वारा सभी सम्मानित उपभोक्ताओं एवं कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए दी। कार्यकम में रस्साकसी आदि प्रतियोगिताएं एवं पुरस्कार वितरण का भी आयोजन किया गया। एमडी ने स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि हमे अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वाहन करना चाहिए। उन्होंनें सभी से स्वेदेशी वस्तुओं को अपनाने और देश को आगे बढाने के लिये आत्मर्निभरता की दिशा में योगदान देने का आह्वान किया। एमडी ईशा दुहन ने स्वच्छता के महत्व पर भी बल देते हुए सभी से कार्य स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाये रखने की अपील की। उन्होनें कहा कि अनुशासन, टीम भावना और परस्पर सहयोग के साथ कार्य करने से उपभोक्ताओं को और बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकती है। साथ ही उन्होनें यह भी कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन में नियम, अनुशासन और स्वच्छता को आदत के रूप में अपनाना चाहिए। इस अवसर पर संजय जैन अनुशासन निदेशक (वाणिज्य), एन.के. मिश्र निदेशक (तकनीकी), स्वतंत्र कुमार तोमर निदेशक (वित्त), आशु कालिया निदेशक (का. एवं प्रशा.), सगीर अहमद मुख्य अभियन्ता (एचआरए) अमित रोहिला, उपमहाप्रबंधक (लेखा) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी अपने विचार प्रकट कियें।

कार्यक्रम के अन्तर्गत रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मेरठ एवं हैडक्वार्टर की टीमों के बीच महिला एवं पुरूष वर्ग में उत्साहपूर्वक मुकाबले हुए। विजेता टीमों को प्रबन्ध निदेशक एवं निदेशकगण द्वारा सम्मानित किया गया। रस्साकसी प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अलका तोमर, किया अधिकारी, कोंच एवं रैफरी जतन सिंह, बिजेन्द्र सिंह, राजेश चौधरी एवं मांगेराम आदि के विशेष योगदान को सराहाया गया। कार्यकम का सफल संचालन दिलमणि थपलियाल एवं आरिष अली, सहायक अभियन्ता द्वारा किया गया।

इस अवसर पर धीरेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियन्ता, सागर कुमार, अधिशासी अभियन्ता, रेवि यादव, अधिशासी अभियन्ता, रजनीश कुलश्रेष्ठ, अधिशासी अभियन्ता, आशुतोष शुक्ला, अधिशासी अभियन्ता, इं० प्राची सिंह, सहायक अभियन्ता, विपिन गुप्ता, लेखाधिकारी, संतोष कुमार झा, लेखाकार, सुनील कुमार, अवर अभियन्ता एव बोबी राम, कार्यकारी सहायक को उत्कृष्ठ कार्य करने पर प्रशस्त्रि पत्र प्रदान कर, सम्मानित किया गया।

एमडी ने रस्साकसी प्रतियोगिता मे विजयी टीमों एवं अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर, सम्मानित किया तथा सभी को पुनः स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए समारोह का समापन किया गया। इस अवसर पर एसएम गर्ग, मुख्य अभियन्ता, मुनीश चोपडा, मुख्य अभियन्ता, गुरजीत सिंह मुख्य अभियन्ता, हरिकेश अधीक्षण अभियन्ता, अरूण कुमार, अधीक्षण अभियन्ता, सोनम सिंह स्टॉफ आफिसर, हरि ओम, अधिशासी अभियन्ता, सुनील कुमार अवर अभिन्ता (मुख्यालय), विजेन्द्र कुमार, अवर अभियन्ता (मुख्यालय), वरिष्ट अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *