MD ईशा दुहन ने ली बैठक

MD ईशा दुहन ने ली बैठक
Share

MD ईशा दुहन ने ली बैठक,  PVVNL MD ईशा दुहन की अध्यक्षता में मुख्यालय ऊर्जा भवन में वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से झटपट कनेक्शन योजना, निवेश मित्र योजना, आईडीएफ, आरडीएफ, असेस्ट मीटर रीडिंग एप्प, राजस्व वसूली, ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्तता आदि तकनीकी एवं वाणिज्यिक बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक आहूत हुई। बैठक में समस्त मुख्य अभियन्ता (वितरण), अधीक्षण अभियन्ता (वितरण) एवं चिन्हित विद्युत वितरण खण्ड के अधिशासी अभियन्ताओं द्वारा वर्चुअल रूप से प्रतिभाग किया गया।MD ईशा दुहन  ने बैठक में निर्देश दिये कि जनसाधारण को झटपट कनेक्शन योजना एवं निवेश मित्र योजना के अन्तर्गत ऑनलाईन नया संयोजन शीघ्र निर्गत किया जाये उन्होंने अधिकारियों को झटपट कनेक्शन योजना एवं निवेश मित्र योजना में पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिये। प्रबन्ध निदेशक ने वितरण खण्डों को निर्देश दिये कि कनेक्शन देने में अनावश्यक देरी करने की शिकायतें प्राप्त होने पर गंभीरता से लिया जायेगा एवं दोषियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों / कर्मचारियों को झटपट कनेक्शन योजना एवं निवेश मित्र योजना के अन्तर्गत संयोजन प्रदान करने में सक्रिय दृष्टिकोण अपनाने के निर्देश दिये। वीडियों कान्फ्रेन्सिंग में प्रबन्ध निदेशक द्वारा असेस्ट मीटर रीडिंग एप्प के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि सभी विद्युत बिलों की रीडिंग असेस्ट मीटर रीडिंग एप्प द्वारा किया जाना सुनिश्चित किया जाये जिससे मीटर रीडिंग में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके और उपभोक्ताओं को सही रीडिंग के बिल प्राप्त हो सके।MD ईशा दुहन ने समस्त 14 जनपदों के अधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये प्रबन्ध निदेशक ने कहा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व वसूली वृद्धि हेतु सार्थक प्रयास किये जायें। उन्होंने बकायेदार उपभोक्ताओं से अपना विद्युत बिल समय पर जमा कराने की अपील की है जिससे उपभोक्ताओं को और बेहतर विद्युत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सके। बैठक में प्रबन्ध निदेशक ने आई०डी०एफ०, आर०डी०एफ० को योजनाबद्ध तरीके से समाप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा उपभोक्ताओं को सही समय पर सही बिल उपलब्ध कराये जायें जिससे कि उपभोक्ता बिना किसी परेशानी के विद्युत बिल जमा कर सके। MD ईशा दुहन ने ग्रीष्म ऋतु में उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये निर्देश दिये कि जर्जर तार, ढीले तार तथा जर्जर पोलों को तत्काल बदला जाये। उन्होंने कहा ट्रांसफार्मर की क्षतिग्रस्तता पर प्रभावी नियंत्रण करने के लिये पावर ट्रांसफार्मर, 33 केवी लाईन, 11 केवी लाईन, परिवर्तकों की जांच एवं अनुरक्षण कार्य शीघ्र पूरा किया जाये। फीडरवार अधिशासी अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी द्वारा प्रतिदिन औचक निरीक्षण सुनिश्चित किया जाये। प्रबन्ध निदेशक ने सभी अधीक्षण अभियन्ताओं को अपने अधीन सभी खण्डों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा पावर परिवर्तक क्षतिग्रस्त होने पर सम्बन्धित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा।

बैठक में संजय  जैन निदेशक (वाणिज्य),  एनके मिश्र निदेशक (तकनीकी),  एके वर्मा मुख्य अभियन्ता (वाणिज्य), आरके गुप्ता मुख्य अभियन्ता (वाणिज्य), आनन्द प्रकाश मुख्य अभियन्ता (तकनीकी),  राहुल नन्दा अधीक्षण अभियन्ता (वाणिज्य),  राजीव कुमार अग्रवाल अधीक्षण अभियन्ता (वाणिज्य),  सोनम सिंह अधिशासी अभियन्ता एवं स्टॉफ आफिसर,  अजय कुमार अधिशासी अभियन्ता आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *