MD ने सुनीं FONRWA की समस्याएं

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

एमडी ने सुनी एसोसिएशन की समस्याएं, तत्काल निस्तारण के अफसरों को आदेश, नॉन स्टॉप सप्लाई की हिदायत

New Delhi/ मेरठ। पीवीवीएनएल एमडी रवीश कुमार ने बुधवार को नोएडा में रेजीडेन्टस वैलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ सीधा संवाद किया। एमडी ने उनकी बिजली से संबंधित समस्याए सुनी रेजीडेन्टस वैलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को बिजली संबंधी समस्याओं पर गंभीरता से कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

ये थी समस्याएं

एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने एलटी लाईन एवं केबिल अन्डरग्राउड करने, जर्जर पोल बदलने आदि समस्याओं से अवगत कराया। रवीश गुप्ता ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि समस्याओं पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होनें अधिकारियों को निर्देश दिए कि जर्जर तार, जर्जर पोल जैसी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए जिससे उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल सके। अधिकारियों को निर्देश दिए की एआरडब्लू के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने के लिए, नियमित रूप से बैठक आयोजित की जाए, जिससे उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तरण सुनिश्चित किया जा सके।

ये रहे मौजूद

बैठक में संजय कुमार जैन मुख्य अभियन्ता नोएडा क्षेत्र, नोएडा, योगेन्द्र शर्मा अध्यक्ष फोनरवा, केके जैन सचिव फोनरवा, विवेक पटेल अधीक्षण अभियन्ता (तक०), रितेश आनन्द अधीक्षण अभियन्ता (वा०), सोनम सिंह स्टाफ आफिसर, निशान्त नवीन अधिशासी अभियन्ता (तक०) 33 केवी, सुभाष चन्द 33 केवी स्टेडियम, पारूल कैमिया, नितिन कुमार जायसवाल अधिशासी अभियन्ता 11 केवी एक्सप्रेस-वे, प्रशान्त सिंह अधिशासी अभियन्ता, शिवम त्रिपाठी अधिशासी अभियन्ता आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *