कारोबारियों से मिलीं एमडी

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

गाजियाबाद के उद्योगों को चौबीस घंटे नॉन स्टाप सप्लाई देने के अधिकारियों को दिए निर्देश, 176 करोड़ के कामों की दी जानकारी

गाजियाबाद। PVVNL MD ईशा दुह शुक्रवार को गाजियाबाद के कविनगर स्थित स्काडा प्रशिक्षण केन्द्र, में व्यापार मण्डल एवं उद्योग बन्धुओं एवं रेजिडेन्स वेलफेयर एसोसिएशन के साथ बैठक की अध्यक्षता की। एमडी ने उद्यमियों एवं व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों की विद्युत संबंधी समस्याओं को सुना और उनके तुरंत निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए। एमडी ने कारोबारियों से बेहतर बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के लिए एसडीओ स्तर पर वाह्टएप्प ग्रुप बनाने को कहा ताकि व्यापारियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि उद्योगों को 24 घण्टे बिजली देने के लिए कार्य किया जा रहा है। ट्रिपिंग रहित सप्लाई हर दशा में दी जाएगी। उन्होंने बिजली संबंधी सभी समस्याओं को सुना। एमडी ने कहा कि प्रत्येक सोमवार को मुख्य अभियता की ओरसे बैठक का आयोजन किया जाएगी। उसमें कारोबारी व अन्य अपनी समस्या रखें उनका निश्चित रूप से समाधान किया जाएगा। इस मौके पर गाजियाबाद व्यापार मण्डल एवं उद्योग बन्धुओं के प्रतिनिधियों ने एमडी का तुलसी का पौधा देकर सम्मान किया। बैठक में एन०के० मिश्र, निदेशक (तक०), संजय जैन निदेशक (वाणिज्य), अशोक कुमार मुख्य अभियन्ता क्षेत्र प्रथम, गाजियाबाद, नरेश भारती मुख्य अभियन्ता क्षेत्र-द्वितीय, दीपक अग्रवाल, मुख्य अभियन्ता क्षेत्र तृतीय, राज ढींगरा, चैयरमेन, आईआईए मोदीनगर, बी एम कपूर, उपेन्द्र गोयल, चैयरमेन, एआई एमडी, राकेश अनेजा, मुकेश गोयल, सत्य भूषण अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। एमडी ने यह भी जानकारी दी कि गाजियाबाद क्षेत्र मे आरडीएसएस योजना तहत 175.24 करोड़ के कार्य पूर्ण किये जा चुकें है।

=

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *