मेडिकल स्टाफ का हेल्थ कैंप

मेडिकल स्टाफ का हेल्थ कैंप
Share

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, एलएलआरएम मेडिकल कालेज मेरठ में शनिवार को स्टाफ के लिए हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। मेडिकल के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पांडेय ने बताया कि कम्युनिटी मेडिसिन विभाग लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज द्वारा मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कम्युनिटी कम्युनिटी मेडिसिन की विभाग अध्यक्ष डॉ सीमा जैन ने बताया कि 60 कर्मचारियों को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कर्मचारियों के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य की भी स्क्रीनिंग और काउंसलिंग की गई। शिविर में बायोकेमिस्ट्री विभाग एवम मानसिक रोग विभाग का विषेश सहयोग रहा।
शिविर में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग से प्रो तनवीर बानो, डॉसंजीव कुमार, डॉ अजय प्रजापति, डॉ दीपिका, मेडिसिन विभाग से डॉक्टर योगिता सिंह, डॉ रोहिल जैन, बोकेमिस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष डा कृष्ण गोपाल, डा दिव्या शुक्ला, मानसिक रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरूण पाल, डा जितेन्द्र छाबड़ा उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य डा आर सी गुप्ता ने बताया कि ऐसे और शिविर निकट भविष्य में मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल में आयोजित किए जाएंगे किससे स्वास्थ्य कर्मियों को स्वस्थ रखना प्राथमिकता होगी। डा गुप्ता ने कम्यूनिटी मेडिसिन, बायोकेमिस्ट्री, मानसिक रोग विभाग के साझा प्रयास से आयोजित शिविर के सफल आयोजन हेतु सभी को बधाई दी। शिविर में कर्मचारियों की स्क्रीनिंग में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग तथा बायोकेमिस्ट्री विभाग के समस्त जूनियर रेजिडेंट्स उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *