
मेरठ। महाभारत कालीन कौरव पांडवों की नगरी हस्तिनापुर के 28 गांवों में लाइट नहीं है। घबराए नहीं ऐसा नहीं है कि महाभारत काल से इन गांवों में लाइट नहीं है। दरअसल लाइट भी है और मुल्क की आजादी के बाद यहां लाइट आ गयी थी, दरअसल इन दिनों यूपीपीसीएल प्रदेश भर में मशीनों के बदलाव का अभियान चला रहा है जिसके चलते लाइट को लेकर परेशानी है। शट डाउन लिया गया है है। हस्तिनापुर विद्युत उपखंड केंद्र में मशीनों के बदलाव के कारण 2 मई को 28 गांवों में बिजली नहीं आयी। UPPCL के एसडीओ प्रकाश सिंह ने बताया कि 33 केवी उपखंड केंद्र पर नई वीसीबी मशीन लगाई जा रही हैं । सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। उपभोक्ताओं को असुविधा से बचाने के लिए UPPCL जल्द आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया गया।
मेरठ। कस्बे के विद्युत उपखंड केंद्र में तीसरे चरण में कुछ मशीनों के बदलाव को लेकर विद्युत विभाग की ओर से दो मई को विद्युतापूर्ति बाधित रही, उपखंड केंद्र एसडीओ प्रकाश सिंह ने बताया कि 33 केवी के विद्युत उपखंड केंद्र पर पुरानी वीसीबी के स्थान पर नई वीसीबी (विद्युत मशीन) लगाने का कार्य किया गया, जिसकी वजह से यह असुविधा उपभोक्ताओं को उठानी पड़ी। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी दो बार विद्युत उपखंड केंद्र पर लगी जर्जर मशीनों को बदल गया है। अब तीसरे चरण का कार्य किया गया है। विद्युत विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के लिए यह कार्य किया जा रहा है। हस्तिनापुर के 28 गांव की विद्युत आपूर्ति सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक प्रभावित रही । बताया कि मशीनों को बदलने के कार्य को पूरा होते ही जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की कोशिश रहेगी। उपभोक्ताओं को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े और इसी के चलते जल्द कार्य पूरा करने का भी प्रयास टीम ने किया।